scorecardresearch
 

पीएम ने लिया सुरक्षा हालात व रक्षा तैयारियों का जायजा

भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनातनी के बीच प्रधानमंत्री ने देश के सुरक्षा हालात पर चर्चा की. उन्होंने वरिष्ठ मंत्रियों और तीनों सेना प्रमुखों सहित उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की.

Advertisement
X
मनमोहन सिंह
मनमोहन सिंह

भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनातनी के बीच शनिवार को प्रधानमंत्री ने देश के सुरक्षा हालात पर चर्चा की. उन्होंने अपने वरिष्ठ मंत्रियों और तीनों सेना प्रमुखों सहित उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में सुरक्षा हालात और रक्षा तैयारियों की समीक्षा की गई. चार घंटे चली इस बैठक के बारे में मीडिया को औपचारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई.

इस बीच, खबर है कि सेना ने अपने कर्मियों की छुट्टियां अप्रैल तक के लिए रद कर दी हैं. साउथ ब्लाक में हुई इस बैठक में रक्षा मंत्री ए के एंटनी, विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी, गृह मंत्री पी चिदंबरम, तीनों सेनाओं के प्रमुख, खुफिया एजेंसियों के प्रमुख और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एम.के. नारायणन शरीक हुए.

यह बैठक पाकिस्तान से बिगड़ते रिश्तों और मुंबई हमलों के दोषियों को कानून के कठघरे तक लाने में उसकी बेरुखी के बीच हुई. गौरतलब है कि विदेश मंत्री ने शुक्रवार को कहा था कि भारत अपने पास उपलब्ध तमाम विकल्पों पर विचार करने के लिए स्वतंत्र है. एक कार्यक्रम में विदेश मंत्री ने शनिवार को भी पाकिस्तान पर निशाना साधा. उन्होंने इशारों में कहा कि पाकिस्तान में अभी भी लोकतंत्र नहीं है, वहां सरकार में सेना का जबरदस्त दखल है.

Advertisement
Advertisement