scorecardresearch
 

वहां मिल रहे थे मोदी-शी, यहां सीमा पर 96 नए आउटपोस्ट की तैयारी

इन 96 नए बॉर्डर आउटपोस्‍ट से इस क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर जवानों को मदद मिलेगी. बता दें, इन्‍हीं सीमा क्षेत्रों से चीनी सैनिकों की अक्‍सर घुसपैठ की खबरें आती थीं. अब जवानों को इस घुसपैठ को रोकने में सहायता मिलेगी.

Advertisement
X
पीएम मोदी-शी जिनपिंग
पीएम मोदी-शी जिनपिंग

एक ओर चीन के साथ रिश्तों का नया अध्याय लिखने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर चीन पहुंचे. वहीं, दूसरी ओर केंद्र सरकार चीन से लगी सीमा पर इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) के 96 नए बॉर्डर आउटपोस्ट्स (बीओपी) बना रही है. ये आउटपोस्‍ट 3,448 किलोमीटर लंबी भारत-चीन सीमा पर बनाए जाएंगे.

इन 96 नए बॉर्डर आउटपोस्‍ट से इस क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर जवानों को मदद मिलेगी. बता दें, इन्‍हीं सीमा क्षेत्रों से चीनी सैनिकों की अक्‍सर घुसपैठ की खबरें आती थीं. अब जवानों को इस घुसपैठ को रोकने में सहायता मिलेगी.  

इन नए पोस्‍ट की वजह से सेना के जवानों को सीमा पर स्‍थ‍ित दुर्गम इलाकों में जाने में कम वक्‍त लगेगा. साथ ही इनके जरिए 12 हजार और 18 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित सेना की पोस्ट तक राशन पहुंचाने में भी मदद मिलेगी.  

Advertisement

टाइम्‍स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, गृह मंत्रालय इस मामले पर विदेश और रक्षा मंत्रालय के साथ बात कर रहा है. जल्‍द ही नए बीओपी को मंजूरी मिल जाएगी.

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी का कहना है कि, यह भारत की आंतरिक सुरक्षा नीति का हिस्सा है. इसका कहीं ये मतलब न निकाला जाए कि हम चीन से मुकाबला करना चाहते हैं. ये रूटीन प्रोसेस है और बीओपी को बनाने की योजना के बारे में काफी वर्षों से बातचीत हो रही थी.

इन नए 96 पोस्‍ट के बाद भारत-चीन सीमा पर आईटीबीपी के पास कुल 272 बीओपी हो गए हैं. अब तक आईटीबीपी के पास 176 बॉर्डर आउटपोस्ट थे.

अधिकारियों का कहना है कि, आईटीबीपी नए आउटपोस्ट के लिए आने वाले कुछ सालों में 9 और बटालियनों को बढ़ाएगा. इसमें लगभग 9,000 जवान होंगे.

Advertisement
Advertisement