प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिन के दौरे पर कर्नाटक पहुंचेंगे. पीएम मोदी को यहां कई क्रार्यक्रमों में हिस्सा लेना है. PM मोदी के तुमकुर पहुंचने से पहले कुछ किसानों को हिरासत में लिया गया है. ये किसान प्रधानमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन करने और काले झंडे दिखाने की तैयारी में थे.
प्रधानमंत्री आज दोपहर 2 बजे के आसपास तुमकुर पहुंचेंगे, जहां पर उन्हें श्री सिद्धगंगा मठ का दौरा करना है. यहां पर प्रधानमंत्री एक म्यूजियम की नींव रखेंगे. जिसके बाद उन्हें तुमकुर में एक जनसभा को भी संबोधित करना है.
किसानों को नए साल का तोहफा देंगे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहुंचने से पहले एक तरफ तो किसानों को हिरासत में लिया गया है. लेकिन आज ही प्रधानमंत्री करोड़ों किसानों को नए साल का तोहफा भी देना है. केंद्र सरकार के द्वारा लॉन्च की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को जो 6000 रुपये सालाना की राशि मिलती है. उसकी तीसरी किस्त को आज पीएम मोदी जारी करेंगे.
Schedule of PM Shri @narendramodi's public programmes today in Karnataka.
Watch on
• https://t.co/jtwD1yPhm4 pic.twitter.com/ZZ6RLsuAAG
— BJP (@BJP4India) January 2, 2020
प्रधानमंत्री कर्नाटक में ही एक जनसभा के दौरान तीसरी किस्त को जारी करेंगे. करीब 12000 करोड़ रुपये की राशि से देश के 6 करोड़ किसानों को दिसंबर की किस्त दी जाएगी. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मोदी सरकार ने इस स्कीम को लॉन्च किया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले कर्नाटक में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया गया है. स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री के पहुंचने से पहले राज्य के अधिकारियों के साथ बैठक की और रूट में पुलिस जवानों की तैनाती को लेकर बातचीत की.
प्रधानमंत्री जिस वक्त तुमकुर जिले में होंगे, तब ड्रोन का इस्तेमाल नहीं किया जा जाएगा. इसके अलावा भी कुछ नियम जारी किए गए हैं.