प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिंदी में अपना भाषण देंगे. प्रधानमंत्री 27 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित कर सकते हैं. अटल बिहारी वाजपेयी पहले प्रधानमंत्री थे जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा को हिन्दी में संबोधित किया था.
हालांकि, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी संयुक्त राष्ट्र में हिंदी में भाषण दे चुके हैं. रविवार को हिंदी के मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा, ‘एक मंत्री के तौर पर एक बार मैंने संयुक्त राष्ट्र को हिंदी में संबोधित किया. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र को हिंदी में संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री जब विदेशी गणमान्य लोगों से मिलते हैं तो हिंदी में बात करते हैं.’
गृह मंत्री के मुताबिक देश की 55 प्रतिशत आबादी हिंदी बोलती है जबकि 85 से 90 फीसदी लोग हिंदी समझते हैं हालांकि उनकी मातृभाषा हिंदी नहीं है.