scorecardresearch
 

नोटबंदी पर जोरदार प्रचार अभियान शुरू करेगी मोदी सरकार

दरअसल केंद्र सरकार को यह ऐहसास हो चला है कि नोटबंदी से जुड़ी समस्याएं अभी कुछ और समय तक जारी रहेंगी. ऐसे में उसकी कोशिश लोगों को इससे जोड़े रखने की है. इसके लिए केंद्र सरकार ने रेडियो, टीवी, अखबारों से लेकर जमीनी स्तर पर भी प्रचार करेगी.

Advertisement
X
पीएम मोदी के संबोधन के साथ केंद्र सरकार नोटबंदी पर जोरदार ढंग से प्रचार अभियान शुरू करेगी
पीएम मोदी के संबोधन के साथ केंद्र सरकार नोटबंदी पर जोरदार ढंग से प्रचार अभियान शुरू करेगी

नए साल की शुरुआत से ठीक पहले 31 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन के साथ केंद्र सरकार नोटबंदी पर जोरदार ढंग से प्रचार अभियान शुरू करने जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी शनिवार शाम 7:30 बजे अपने संबोधन में काले धन के खिलाफ लड़ाई और नोटबंदी से जुड़ी कुछ नई घोषणाएं कर सकते हैं.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने अपने सभी मंत्रियों को ये निर्देश दिए हैं.

  1. केंद्रीय मंत्री अपने संसदीय क्षेत्र में कम से कम 10 स्थानों का दौरा करें.
  2. इन जगहों पर वे रैली या जनसभा कर लोगों को नोटबंदी के फायदे समझाएं.
  3. सही मंत्रियों से कहा गया है कि वे शहरी इलाकों से ज्यादा गांवों पर ध्यान केंद्रित करें.
  4. केंद्रिय मंत्रियों से यूपी और पंजाब पर ज्यादा देने को कहा गया है, जहां अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.
  5. सभी मंत्रियों नोटबंदी पर एक विस्तृत डोजियर दिया गया है, जिसमें नोटबंदी की जरूरत और इससे हासिल फायदों का जिक्र है.

सूत्रों ने आजतक को बताया कि सभी मंत्रियों को वित्तमंत्रालय से बांटे गए 60 पन्नों के इस दस्तावेज में नोटबंदी के तमाम पहलुओं को बिंदुवार ढंग से समझाया गया है. इसमें बताया गया है कि नोटबंदी यह फैसला क्यों वक्त की जरूरत थी और शिक्षा, खेती सहित देश के विकास में इससे क्या फायदा होगा.

Advertisement

दरअसल केंद्र सरकार को यह ऐहसास हो चला है कि नोटबंदी से जुड़ी समस्याएं अभी कुछ और समय तक जारी रहेंगी. ऐसे में उसकी कोशिश लोगों को इससे जोड़े रखने की है. इसके लिए केंद्र सरकार ने रेडियो, टीवी, अखबारों से लेकर जमीनी स्तर पर भी प्रचार करेगी. सूत्रों के मुताबिक, रेडियो और टीवी के विज्ञापन तो तैयार भी हो चुके हैं.

Advertisement
Advertisement