scorecardresearch
 

'मन की बात' में बोले PM मोदी, 'लंबा चलेगा नेपाल में राहत अभियान'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' में भूकंप की त्रासदी झेल रहे नेपाल के प्रति गहरा दुख व्यक्त किया. आकाशवाणी पर प्रसारित में प्रसारित 'मन की बात' में मोदी ने नेपाल को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' में भूकंप की त्रासदी झेल रहे नेपाल के प्रति गहरा दुख व्यक्त किया. आकाशवाणी पर प्रसारित 'मन की बात' में मोदी ने नेपाल को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. मोदी ने कहा, 'मैंने कच्छ भूकंप को निकट से देखा है. यह आपदा कितनी भयानक हो सकती है, उसकी कल्पना कर सकता हूं. नेपाल के भाइयों-बहनों आपकी मदद के लिए भारत हमेशा आपके साथ है.'

उन्होंने कहा, 'सबसे पहला काम है राहत कार्य और लोगों को बचाना. इसके लिए एक्सपर्ट लोगों की टीम भेजी गई है. इस आपदा के समय हर नेपाली के आंसू भी पोछेंगे, उनका साथ भी देंगे. उन लोगों का दुख भी हमारा दुख है. मलबे के नीचे जो जीवित दबे हैं उन्हें जिंदा बाहर निकालना पहला काम है. सवा सौ करोड़ देशवासियों के लिए नेपाल अपना है.'

'रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद चलेगा रीहैबिलिटेशन का काम'
गौरतलब है कि शनिवार को आए भीषण भूकंप से नेपाल में भारी तबाही हुई है और अब तक 1900 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. भूकंप का असर भारत में भी उत्तरी हिस्से में ज्यादा रहा और कई हिस्सों से दर्जनों लोगों के मरने की सूचना है.

मोदी ने भारत की ओर से चलाए जा रहे राहत एवं बचाव अभियान के बारे में कहा, 'लोगों की टीम भेजी है. विशेष रूप से प्रशिक्षित स्निफर डॉग्स भेजे गए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद रिलीफ और उसके बाद रीहैबिलिटेशन का काम भी चलाना है.'

Advertisement
Advertisement