प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्राजील में होने वाले फुटबॉल वर्ल्डकप में फाइनल देखने लिए वहां की राष्ट्रपति दिल्मा रूसेफ ने आमंत्रित किया है. यह खबर आर्थिक समाचार पत्र द इकोनॉमिक टाइम्स ने दी है. वर्ल्ड कप फाइनल 14 जुलाई को रियो डी जीनेरो में खेला जाएगा.
पत्र के मुताबिक ऐसा नहीं है कि पीएम मोदी वहां सिर्फ मैच देखेंगे, बल्कि वहां उन्हें बहुत सारे काम करने हैं. दरअसल ब्राजील और भारत दोनों ही ब्रिक्स देशों में आते हैं जिनके राष्ट्राध्यक्ष वहां आ रहे हैं. रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन, चीन के राष्ट्रपति शी जिंपिंग और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा भी वहां आ रहे हैं. दरअसल ये सभी ब्रिक्स देशों की बैठक के लिए वहां जमा हो रहे हैं. यह समुद्रतट पर बसे शहर फोर्टालेजा में बैठक करेंगे. ब्रिक्स के पांच महत्वपूर्ण देश हैं, ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका.
अखबार ने भरोसेमंद सूत्रों के हवाले से लिखा है कि पीएम मोदी को ब्राजीली राष्ट्रपति दिल्मा रूसेफ ने वर्ल्डकप फाइनल देखने के लिए व्यक्तिगत तौर से आमंत्रित किया है, लेकिन अभी भारत ने इस बारे में कोई जवाब नहीं दिया है. बताया जाता है कि ब्रिक्स सम्मेलन मार्च में होना था लेकिन चीन के आग्रह पर इसकी तारीख आगे बढ़ा दी गई. चीन के राष्ट्रपति शी फुटबॉल के बहुत शौकीन हैं और वह वर्ल्ड कप फाइनल देखना चाहते थे. अब वह वहां जा रहे हैं.
चीन भी इसमें भाग ले रहा है. अब ब्रिक्स सम्मेलन 15 से 17 जुलाई तक होगा. दरअसल इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को देखने के लिए 20 देशों के राष्ट्राध्यक्ष भाग ले रहे हैं. ज्यादातर देशों की टीमें यहां खेल रही हैं. मेजबान ब्राजील ने पांच बार यह कप जीता है. फोर्टलेजा सम्मेलन पीएम मोदी के लिए महत्वपूर्ण होगा क्योंकि वहां उन्हें भारत के मित्र देशों से बातचीत का मौका मिलेगा. ब्राजील का दौरा उनका तीसरा विदेश दौरा होगा. ब्राजील से भारत के संबंध बहुत अच्छे हैं.