प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राजधानी दिल्ली में केंद्रीय सूचना आयोग की नई इमारत का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने मौजूदा वक्त में सूचना हाई-वे के पांच स्तंभ बताए.
उन्होंने कहा कि आज के आधुनिक सूचना हाई-वे के पांच स्तंभ हैं, जिनमें पूछना (Ask), सुनना (Listen), Interact (बातचीत), Act (कर्म), और Inform (सूचित करना) है. उन्होंने कहा कि हम इस पर एक साथ काम कर रहे हैं.
इसके अलावा पीएम मोदी ने बताया कि केंद्रीय सूचना आयोग का गठन करीब 12 साल पहले किया गया था. तब से लेकर आयोग का काम किराए की इमारतों में चल रहा था. पीएम ने कहा, '2014 में एनडीए सरकार बनने के बाद सभी प्रक्रियाओं को तेज किया गया और इस इमारत के लिए 60 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए.'
पीएम ने ये भी बताया कि दिल्ली में डॉक्टर अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर को बनाने का फैसला 1992 में हुआ था. लेकिन 23 साल तक कुछ नहीं हुआ. जिसके बाद हमारी सरकार में शिलान्यास हुआ और लोकार्पण भी हुआ.
इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि जब व्यवस्थाओं में पारदर्शिता आती है, लोगों के प्रति जिम्मेदारी बढ़ती है, उत्तरदायित्व का भाव होता है तो सरकारों के काम करने का तरीका और योजनाओं का असर दोनों ही बदल जाते हैं.