प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चेन्नई दौरे पर हैं. PM ने यहां डीएमके प्रमुख करुणानिधि से भी मुलाकात की. चेन्नई में कार्यक्रम में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अखबार सिर्फ खबर नहीं देते हैं, वह हमारी सोच भी बदल सकते हैं और एक नई सोच की शुरुआत करते हैं. मीडिया हमारे लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है.
#WATCH: PM Narendra Modi meets former #TamilNadu CM M Karunanidhi at his residence in Chennai pic.twitter.com/RPQdoNDqid
— ANI (@ANI) November 6, 2017
Tamil Nadu: PM Narendra Modi met former CM M Karunanidhi at his residence in Chennai (visuals of PM Modi leaving his residence). pic.twitter.com/5SF7etnu88
— ANI (@ANI) November 6, 2017
मोदी ने कहा कि ब्रिटिश हुकूमत भारतीय प्रेस से घबरा गई थी, वर्नाकुलुर एक्ट से अंग्रेज डर गए थे. अखबारों का रोल धीरे-धीरे बदल रहा है. उन्होंने कहा कि मीडिया में भी कंपटीशन होना लोकतंत्र के लिए अच्छा है.
मोदी ने कहा कि क्या क्लाइमेट चेंज के लिए मीडिया कोई काम कर सकता है. भारत 125 करोड़ लोगों से बना है, मुझे खुशी होगी कि मीडिया अगर अपनी स्टोरीज़ और अचीवमेंट पर और अधिक ध्यान देगा. आजकल मीडिया सिर्फ राजनीतिक स्टोरी पर फोकस करता है, लेकिन भारत राजनीति से भी ज्यादा है.
#TamilNadu: PM Narendra Modi arrives in Chennai where he will attend multiple events, he will also meet former CM M Karunanidhi. pic.twitter.com/hXYJiJzUF4
— ANI (@ANI) November 6, 2017
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेन्नई दौरे पर राज्य के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से मुलाकात की. उन्होंने यहां पर आई बारिश और उससे उत्पन्न हुई स्थिति पर चर्चा की. मोदी ने केंद्र की ओर से पूरी सहायता का आश्वासन दिया. पीएम मोदी ने यहां पर कई लोगों से भी मुलाकात की.
On landing in Chennai, PM @narendramodi discussed the situation arising due to heavy rains and floods in Chennai and other parts of Tamil Nadu with the CM & Dy CM of the state. He assured them of all assistance from the Centre.
— PMO India (@PMOIndia) November 6, 2017
बीमार हैं करुणानिधि
गौरतलब है कि करुणानिधि अक्टूबर 2016 में दवाई से एलर्जी के कारण बीमार पड़ गए थे. पिछले साल दिसंबर में उन्हें दो बार कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वरिष्ठ नेता करुणानिधि को दिसंबर के पहले सप्ताह और बाद में भी भर्ती कराया गया था. इससे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने दिसंबर 2016 में द्रमुक नेता से मुलाकात की थी.
गौरतलब है कि तमिलनाडु की राजनीति में पिछले कुछ दिनों में हलचल रही है. इस बीच पीएम का करुणानिधि से मुलाकात करना काफी अहम हो सकता है.