बीजेपी राज्यसभा सांसदों के लिए अब पार्टी ने काम खोज निकाला है पहली बार पार्टी के राज्यसभा सांसदों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने क्लास ली. सांसदों से उनके अब तक के काम का ब्यौरा लिया गया और हिदायत दी गई की अब वो अपने क्षेत्र से हटकर उन इलाकों में काम करके दिखाए जहां पार्टी ने जीत का खाता नहीं खोला है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी के राज्यसभा सदस्यों से समाज के गरीब और वंचित वर्ग के लोगों को पार्टी से जोड़ने की दिशा में काम करने को कहा. मोदी ने बीजेपी के राज्यसभा सदस्यों की बैठक में अपने समापन भाषण में कहा, 'आप जिस राज्य से भी आते हैं, आपको उसके मुद्दों को उठाना चाहिए. आपको समाज के सभी वर्गों, खासतौर पर गरीबों और वंचितों को पार्टी से जोड़ने में अहम भूमिका निभानी चाहिए.' बीजेपी के सभी 52 राज्यसभा सदस्यों ने बैठक में भाग लिया जिसे पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने भी संबोधित किया.
संगठन का विस्तार करने की नसीहत
मोदी ने राज्यसभा सदस्यों की इस तरह की पहली बैठक में कहा कि पार्टी ने उन्हें विशेष पहचान का मंच दिया है और उन्हें नए क्षेत्रों से लोगों को पार्टी की ओर लाने की
दिशा में काम करना चाहिए. मोदी ने कहा कि राज्यसभा सदस्य संगठन का विस्तार करने में भी प्रभावी भूमिका निभा सकते हैं. इससे पहले पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने
उनसे एक-एक लोकसभा सीट अपनाने को कहा था जहां 2014 में बीजेपी हार गई थी. शाह ने कहा कि वह उस लोकसभा के सांसद की तरह क्षेत्र में कामकाज करें ताकि
अगले चुनावों में वहां से पार्टी जीत सके.
सोशल मीडिया पर रहा फोकस
प्रधानमंत्री ने सांसदों से कहा कि जनता के बीच केंद्र की उपलब्धियों को पहुंचाने के लिए कड़े परिश्रम की जरूरत है. सांसदों को सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने की हिदायत दी गई. बैठक में बाकायदा सोशल मीडिया पर एक प्रेजेंटेशन दिया गया ताकि सांसदों को ट्विटर और फेसबुक पर एक्टिव होने का तरीका पता चले. कुल मिलाकर आने वाले दिनों में पीएम मोदी पार्टी के राज्यसभा सांसदों का रिपोर्ट कार्ड फिर तैयार करेंगे और मुमकिन है कि भविष्य में संसद में दुबारा वापसी उसी के आधार
पर होगी.