scorecardresearch
 

बीड रैली में मोदी का कांग्रेस पर निशाना, मेरे काम का हिसाब मांगने वालों ने 60 साल में क्या किया?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पूछा कि सत्ता में उनके चार महीने के काम का हिसाब किताब मांगने वालों ने पिछले 60 साल में क्या किया. शनिवार को महाराष्ट्र के बीड में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने किसानों की आत्‍महत्‍या का मामला उठाया.

Advertisement
X
बीड रैली में नरेंद्र मोदी
बीड रैली में नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पूछा कि सत्ता में उनके चार महीने के काम का हिसाब किताब मांगने वालों ने पिछले 60 साल में क्या किया. शनिवार को महाराष्ट्र के बीड में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने किसानों की आत्‍महत्‍या का मामला भी उठाया.

मोदी ने कहा, महाराष्ट्र में हर साल 3700 किसान आत्महत्या कर रहे हैं. लेकिन किसानों के नाम पर राजनीति करने वालों के पेट का पानी नहीं हिला. उन्‍होंने कहा, अगर मेरे किसानों को पानी और बिजली मिली तो मुझे भरोसा हैं, वे जमीन से सोना निकालेंगे. उन्‍होंने कहा, 'क्‍या आपको ऐसे ही नेता चाहिए जो आपकी जमीनों पर कब्‍जा करें, अगर नहीं तो बीजेपी को जिताएं. उन्‍होंने कहा, इस बार चुनाव में कमल का बटन दबाएं और महाराष्‍ट्र में ऐसा कमल खिलाएं जो आपको सुशासन दे.

कांग्रेस-एनसीपी पर हमला
मोदी ने यहां कांग्रेस पर तीखे आरोप लगाए और एनसीपी को भी नहीं छोड़ा. उन्होंने कहा, कांग्रेस और एनसीपी का गोत्र एक है. दोनों ने निजी हितों के लिए अलग दुकानें खोल रखी हैं. उन्‍होंने कहा, ये राष्ट्रवादी नहीं भ्रष्टाचारवादी हैं. बहुत हो चुका, अब देश को और तबाही मंजूर नहीं.

Advertisement

मोदी ने कहा, 'मैं वादा करता हूं कि 60 महीनों के अंदर देश को मुसीबतों से बाहर निकाल कर खड़ा कर दूंगा. विकास की इस यात्रा में सबको शरीक किया जाएगा. पीएम ने कहा, पहली बार मुंबई और शंघाई के बीच विकास के लिए करार हुआ है. देश में 500 शहरों में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट होगा. मोदी ने कहा, आज का युग सफाई का युग है. जब यहां से जाएं तो मैदान में कोई खाली बोतल और कूड़े को यहां छोड़कर न जाएं.

मुंडे को किया याद
प्रधानमंत्री ने बीजेपी के दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे को याद करते हुए कहा कि अगर वे आज जिंदा होते तो मुझे यहां आने की जरूरत ही नहीं पड़ती. मोदी ने कहा कि गोपीनाथ मुंडे जी का अधूरा सपना पूरा करना है. उनका कर्ज चुकाना है.

आगामी 15 अक्‍टूबर को महाराष्‍ट्र में विधानसभा चुनाव होने हैं. बीड से मुंडे की दोनों बेटियां चुनाव लड़ रही हैं. पंकजा मुंडे विधानसभा उम्‍मीदवार हैं, जबकि मुंडे के निधन के बाद खाली हुई लोकसभा सीट के लिए उनकी दूसरी बेटी डॉक्टर प्रीतम बीजेपी की उम्‍मीदवार हैं.

मोदी के पहुंचने पर वहां लोगों में बरदस्त उत्साह देखने को मिला. मंच पर पहुंचते ही ‘मोदी साहब आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं’ के नारे लगे. मोदी ने कहा, ‘मैं इस विशाल जनसागर का वंदन करता हूं, नमन करता हूं. मैं वादा करता हूं आपको कभी अपने दिवंगत दोस्त गोपीनाथ मुंडे की कमी महसूस नहीं होने दूंगा. आप सब मेरे साथ पूरी ताकत से बोलिये भारत माता की जय! इतनी जोर से बोलिए कि गोपीनाथ मुंडे जी को भी सुनाई दे.’

Advertisement
Advertisement