scorecardresearch
 

कठेरिया के बयान के विरोध में कांग्रेसी सांसदों का संसद परिसर में प्रदर्शन

संसद का सत्र गुरुवार को भी हंगामे की भेंट चढ़ सकता है. सीपीएम नेता सीताराम येचुरी जेएनयू मामले में वीडियो के साथ छेड़छाड़ का मुद्दा उठा सकते हैं जबकि रामशंकर कठेरिया के विवादित भाषण को लेकर विपक्ष सरकार को घेर सकता है. पीएम नरेंद्र मोदी दोपहर 12 बजे थैंक यू मोशन पर भाषण दे सकते हैं.

Advertisement
X
कांग्रेसी सांसदों ने किया प्रदर्शन
कांग्रेसी सांसदों ने किया प्रदर्शन

संसद का सत्र गुरुवार को भी हंगामे की भेंट चढ़ सकता है. मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री रामशंकर कठेरिया के विवादित बयान पर राज्यसभा में दोपहर को 2 से 3 के बीच चर्चा होगी और इस पर सरकार की तरफ से गृह मंत्री राजनाथ सिंह जवाब देंगे. कांग्रेसी सांसदों ने संसद परिसर में गांधी जी की प्रतिमा के पास कठेरिया के विरोध में प्रदर्शन भी किया.

पीएम नरेंद्र मोदी दोपहर 12 बजे राष्ट्रपति के अभिभाषण पर भाषण दे सकते हैं. फिलहाल पीएम मोदी संसद में शीर्ष मंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं.

मोदी पर बरसे थे राहुल
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को लोकसभा में एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा था. राहुल ने पीएम को निशाना बनाते हुए कहा था कि सरकार ने काला धन वापस लाने के लिए 'फेयर एंड लवली' स्कीम शुरू की है. उन्होंने जेएनयू और रोहित वुमला केस पर भी सरकार पर आरोपों की बरसात की थी. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा था कि 'सिर्फ पीएम की सोच से देश नहीं चल सकता, पीएम देश नहीं, और देश पीएम नहीं.' पीएम अपने भाषण के दौरान इस पर पलटवार कर सकते हैं.

Advertisement

उठ सकता है कन्हैया का मुद्दा
जेएनयू में देशविरोधी नारे लगाने के आरोपी कन्हैया कुमार को बुधवार शाम 6 महीने की अंतरिम जमानत मिल गई. सीपीएम के छात्र विंग से जुड़े रहे कन्हैया का मुद्दा सीताराम येचुरी सदन में उठा सकते हैं. कन्हैया को बेल मिलने के बाद येचुरी ने कहा था कि वो इस मामले में उचित जांच बिठाने की मांग करेंगे. येचुरी ने कहा था, 'अगर देशद्रोह के आरोप सही होते, तो उसे बेल नहीं मिलती. सरकार ने पुलिस को राजनीतिक हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया है. हम मांग करते हैं कि जांच की जाए कि वीडियो के साथ छेड़छाड़ किन लोगों ने की. सरकार ने ऐसा ध्यान भटकाने के लिए किया था. हमारी बातें सच निकल रही हैं.'

कठेरिया के 'हेट स्पीच' पर हंगामे के आसार
केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री राम शंकर कठेरिया के विवादित और भड़काऊ भाषण को लेकर सरकार पहले ही शर्मिंदगी का सामना कर रही है. ये मामला गुरुवार को संसद में भी गरमा सकता है. विपक्ष इस मामले में कठेरिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है.

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर गुरुवार को सदन में रक्षा बजट की डीटेल्स साझा करेंगे.

Advertisement
Advertisement