scorecardresearch
 

हार्दिक शाह होंगे पीएम मोदी के निजी सचिव, राजीव टोपनो की लेंगे जगह

IAS अधिकारी हार्दिक शाह पीएम मोदी के नए निजी सचिव होंगे. वह राजीव टोपनो की जगह लेंगे. हार्दिक शाह 2010 बैच के गुजरात कैडर के IAS हैं.

Advertisement
X
पीएम मोदी (फोटो- PTI)
पीएम मोदी (फोटो- PTI)

  • हार्दिक शाह होंगी पीएम मोदी के निजी सचिव
  • हार्दिक शाह 2010 बैच के गुजरात कैडर के IAS हैं

गुजरात कैडर के IAS अधिकारी हार्दिक शाह पीएम मोदी के नए निजी सचिव होंगे. वह राजीव टोपनो की जगह लेंगे. हार्दिक शाह 2010 बैच के गुजरात कैडर के IAS हैं.

कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) की ओर से जारी लेटर में कहा गया है कि कैबिनेट की अपॉइंटमेंट कमेटी ने हार्दिश शाह कि नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. वह फिलहाल प्रधानमंत्री कार्यालय में डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर तैनात हैं.

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी ने सैफुद्दीन सोज को रिहा करने की मांग की, कहा- अवैध हिरासत नुकसानदेह

letter_073020070923.jpg

हाल ही में वरिष्ठ नौकरशाह राजीव टोपनो को वाशिंगटन में विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक का वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया गया. राजीव टोपनो 1996 बैच के गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. उन्होंने पिछले साल जुलाई में पीएम का निजी सचिव नियुक्त किया गया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें- PM मोदी के आगमन से पहले केंद्रीय पर्यटन मंत्री का अयोध्या दौरा

जून महीने में प्रधानमंत्री कार्यालय में अधिकारियों के तबादले हुए थे. राजीव टोपनो के अलावा ब्रजेंद्र नवनीत को जिनेवा, स्विट्जरलैंड में विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में राजदूत और भारत का स्थायी प्रतिनिधि नियुक्त किया गया था. नवनीत प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में अपनी सेवा दे चुके हैं. नवनीत तमिलनाडु कैडर के 1999 बैच के आईएएस हैं. जुलाई, 2014 से सितंबर, 2019 के दौरान वह पीएमओ में संयुक्त सचिव रहे चुके हैं.

Advertisement
Advertisement