scorecardresearch
 

नवाज के साथ रिश्तों को बहुत अहमियत देते हैं PM मोदी: विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ ने एक-दूसरे को देखकर अगर हाथ हिलाया, तो इसमें कुछ भी असामान्य नहीं था.

Advertisement
X
एक-दूसरे से हाथ मिलाते नरेंद्र मोदी व नवाज शरीफ (फाइल)
एक-दूसरे से हाथ मिलाते नरेंद्र मोदी व नवाज शरीफ (फाइल)

विदेश मंत्रालय ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ ने एक-दूसरे को देखकर अगर हाथ हिलाया, तो इसमें कुछ भी असामान्य नहीं था.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप से जब शांतिरक्षा सम्मेलन में दोनों नेताओं के एक-दूसरे को देखकर हाथ हिलाने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी प्रधानमंत्री शरीफ के साथ अपने संबंधों को बहुत महत्व देते हैं. अगर दोनों ने एक-दूसरे को देखकर हाथ हिलाया, तो मैं इसमें कुछ असामान्य नहीं देखता.’

संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून के साथ अपनी बैठक में नवाज शरीफ की तरफ से कश्मीर का मुद्दा उठाए जाने के मुद्दे पर स्वरूप ने कहा कि महासभा में औपचारिक तौर पर उन्होंने (शरीफ) क्या कहा, ‘अगर हमें लगता है तो हमें इस पर जवाब देने की जरूरत है, हम इस पर जवाब देंगे.’

उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को ब्रिटेन के विदेश मंत्री फिलिप हमोंड से मुलाकात की, जिन्होंने कहा कि ब्रिटेन इस साल प्रधानमंत्री मोदी के पहले दौरे को लेकर आशान्वित है और चाहता है कि दौरे से कुछ ठोस निकलकर आए. स्वरूप ने कहा कि स्वराज और हमोंड ने भारत के स्मार्ट सिटी कार्यक्रम में ब्रिटेन की भागीदारी और द्विपक्षीय निवेशों की संभावना पर भी चर्चा की.

Advertisement

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement