प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ वुहान में दो दिवसीय अनौपचारिक शिखर बैठक के बाद शनिवार को स्वदेश लौट आए हैं. वतन लौटने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने गायिका आशा भोसले के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि चीन में भारतीय संगीत सुनकर अच्छा लगा. उन्होंने कहा कि हमारे कलाकार पूरी दुनिया में मशहूर हैं.
Feels great to hear Indian music on foreign soil, especially when the host nation plays it! Our artistes are popular across the world. @ashabhosle https://t.co/HHTnDbb4XA
— Narendra Modi (@narendramodi) April 28, 2018
बता दें कि चीन में पीएम मोदी के स्वागत में बजे गाने पर गायिका आशा भोसले ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि पंचम अपने म्यूजिक की लोकप्रियता चीन तक सुनकर खुश होंगे.
Pancham will smile hearing the popularity of his music even in China. I hope his genius is given official recognition in the country of his birth.
— ashabhosle (@ashabhosle) April 28, 2018
आशा भोसले ने कहा कि मैं खुश होने के साथ हैरान भी हूं कि मेरा गाना ऐसे लोगों ने पसंद किया जिन्हें हमारी भाषा भी नहीं आती. उन्होंने कहा कि मैं यह जानना चाहूंगी कि पीएम मोदी को उस वक्त कैसा लगा?
I am both surprised&happy that my song was liked by people who don't understand our language. Out of many popular Hindi songs,“Tu hai wahin dil ne jise apna kaha' was selected to be played for PM in China. I would definitely like to know what Modi ji felt about it ?: Asha Bhosle pic.twitter.com/7uX0WQAdaF
— ANI (@ANI) April 28, 2018
गौरतलब है कि शनिवार को दौर के दूसरे दिन जब पीएम मोदी वुहान में एक इवेंट में पहुंचे तो वहां का नजारा बेहद अलग था. पीएम मोदी के सामने कुछ कलाकारों ने 1982 में आई बॉलीवुड फिल्म 'ये वादा रहा' के गाने की धुन बजाकर उनका स्वागत किया. इस गाने के बोल हैं 'तू है वही दिल ने जिसे अपना कहा...' ये धुन सुनकर पीएम मोदी काफी खुश दिखाई दिए. साथ ही उन्होंने ताली बजाकर कलाकारों की प्रशंसा भी की.
फिल्म ये वादा रहा के अभिनेता ऋषि कपूर ने भी इस पर खुशी जाहिर की और कहा कि दोनों देश करीब आ जाएं तो इससे ज्यादा खुशी की बात क्या होगी. उन्होंने कहा, 'अगर गाना पसंद आया है, पीएम मोदी के सामने पेश किया गया है तो ये अच्छी बात है. ये खुशी की बात है.'