scorecardresearch
 

कावेरी पर सियासी घमासान, PM ने की दोनों राज्यों के लोगों से शांति की अपील

कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच बस सेवा रुक गई है. जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. सियासी आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. इस विवाद पर पीएम मोदी ने दोनों राज्यों के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

Advertisement
X
कावेरी नदी विवाद
कावेरी नदी विवाद

कावेरी नदी के पानी बंटवारे को लेकर कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों राज्यों में पानी बंटवारे को लेकर पिछले काफी समय से बवाल जारी है. कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच बस सेवा रुक गई है. जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. सियासी आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. इस विवाद पर पीएम मोदी ने दोनों राज्यों के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

पीएम मोदी ने शांति बनाए रखने की अपील की

कावेरी विवाद को बढ़ता देख पीएम मोदी ने ट्वीट कर दोनों राज्यों के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि इस समस्या का समाधान आपस में बैठ कर निकाला जा सकता है और हिंसा किसी भी मामले का समाधान नहीं दे सकता. इस तरह से वातावरण से देश की छवि पर असर पड़ता है.

Advertisement

बसों में आग लगाई गई

कर्नाटक के बस डिपो में करीब 56 बसों में आग लगाई गई. जिससे काफी नुकसान हुआ है. पुलिस फायरिंग में सोमवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई.

 

 

कर्नाटक के गृह मंत्री डॉक्टर जी परमेश्वर ने लोगों से शांति की अपील की है. और लोगों से कानून अपने हाथ में न लेने की अपील की है. राज्य के गृह मंत्री ने कहा कि वक्त रहते स्थिति पर काबू पा लिया गया नहीं तो हालात और भी खराब हो सकते थे.

कर्नाटक के गृह मंत्री ने कहा कि इस बवाल में पीपीएल के लोग शामिल हैं उन्हें गिरफ्तार कर उन पर कर्रवाई की जाएगी.

केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने दोनों मीडिया से अपील की है कि वो दोनों राज्यों में शांति बनाए रखने में मदद करे.

केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा ने तमिलनाडु सरकार पर आरोप लगाया है कि तमिलनाडु के लोग कन्नड़ लोगों पर हमला कर रहे हैं. हमारे पास पानी नहीं है कर्नाटक के लोगों को दोष नहीं देना चाहिए.

स्कूल और कॉलेज बंद
मैसुरु और बेंगलुरु में तमिलनाडु की गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी किए जाने के बाद शहर में बड़े समूहों के जमावड़े पर रोक लगा दी गई है. तमिलनाडु तक जाने वाली बस सेवाएं भी फिलहाल रोक दी गई हैं. सीमा पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है ताकि राज्य में कोई वाहन प्रवेश न कर सके. स्कूल और कॉलेज भी शहर में बंद हैं. इस बवाल को बढ़ते देख गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दोनों राज्यों के मुख्य मंत्रियों से बात कर कहा कि केंद्र सरकार हर तरह की मदद करेगी.

 

Advertisement
Advertisement