कावेरी नदी के पानी बंटवारे को लेकर कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों राज्यों में पानी बंटवारे को लेकर पिछले काफी समय से बवाल जारी है. कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच बस सेवा रुक गई है. जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. सियासी आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. इस विवाद पर पीएम मोदी ने दोनों राज्यों के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
पीएम मोदी ने शांति बनाए रखने की अपील की
कावेरी विवाद को बढ़ता देख पीएम मोदी ने ट्वीट कर दोनों राज्यों के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि इस समस्या का समाधान आपस में बैठ कर निकाला जा सकता है और हिंसा किसी भी मामले का समाधान नहीं दे सकता. इस तरह से वातावरण से देश की छवि पर असर पड़ता है.
कर्नाटक के बस डिपो में करीब 56 बसों में आग लगाई गई. जिससे काफी नुकसान हुआ है. पुलिस फायरिंग में सोमवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई.I appeal to the people of the two States, to display sensitivity, and also keep in mind their civic responsibilities: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) September 13, 2016
#WATCH Aftermath of #CauveryProtests: Visuals from #Bengaluru's KPN bus depot, where 56 buses were set on fire y'day pic.twitter.com/GJvwy3vZtO
— ANI (@ANI_news) September 13, 2016
कर्नाटक के गृह मंत्री डॉक्टर जी परमेश्वर ने लोगों से शांति की अपील की है. और लोगों से कानून अपने हाथ में न लेने की अपील की है. राज्य के गृह मंत्री ने कहा कि वक्त रहते स्थिति पर काबू पा लिया गया नहीं तो हालात और भी खराब हो सकते थे.
I request people of K'taka to please maintain peace in the state, dont take law in your hands: Karnataka HM pic.twitter.com/v3sI8R2amx
— ANI (@ANI_news) September 13, 2016
It must be appreciated that we brought the city to order in time otherwise there would have been more loss of life: K'taka HM #CauveryIssue
— ANI (@ANI_news) September 13, 2016
कर्नाटक के गृह मंत्री ने कहा कि इस बवाल में पीपीएल के लोग शामिल हैं उन्हें गिरफ्तार कर उन पर कर्रवाई की जाएगी.
Some ppl indulged in violence using names of some organisations; will find who they are, arrest them & take action: K'taka HM #CauveryIssue
— ANI (@ANI_news) September 13, 2016
केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने दोनों मीडिया से अपील की है कि वो दोनों राज्यों में शांति बनाए रखने में मदद करे.
I had already urged the media to exercise restraint in reporting on the incidents happening in both the states-Naidu pic.twitter.com/uJNFKWIggs
— ANI (@ANI_news) September 13, 2016
केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा ने तमिलनाडु सरकार पर आरोप लगाया है कि तमिलनाडु के लोग कन्नड़ लोगों पर हमला कर रहे हैं. हमारे पास पानी नहीं है कर्नाटक के लोगों को दोष नहीं देना चाहिए.
Dont blame people of K'taka, we are ones who dont have water. People of TN are provoking Kannadigas: Sadananda Gowda pic.twitter.com/aWrY7Uv73J
— ANI (@ANI_news) September 13, 2016
स्कूल और कॉलेज बंद
मैसुरु और बेंगलुरु में तमिलनाडु की गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी किए जाने के बाद शहर में बड़े समूहों के जमावड़े पर रोक लगा दी गई है. तमिलनाडु तक जाने वाली बस सेवाएं भी फिलहाल रोक दी गई हैं. सीमा पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है ताकि राज्य में कोई वाहन प्रवेश न कर सके. स्कूल और कॉलेज भी शहर में बंद हैं. इस बवाल को बढ़ते देख गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दोनों राज्यों के मुख्य मंत्रियों से बात कर कहा कि केंद्र सरकार हर तरह की मदद करेगी.