scorecardresearch
 

7, RCR से विदाई के लिए तैयार मनमोहन सिंह का 17 मई का प्‍लान

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह रिटायर हो रहे हैं. रिटायरमेंट के बाद उनके रहने के लिए तैयार किए जा रहे नए बंगले का काम भी करीब पूरा हो गया है. इस बीच, उनकी विदाई की तैयारी भी जोर-शोर से चल रही है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह रिटायर हो रहे हैं. रिटायरमेंट के बाद उनके रहने के लिए तैयार किए जा रहे नए बंगले का काम भी करीब पूरा हो गया है. इस बीच, उनकी विदाई की तैयारी भी जोर-शोर से चल रही है.

13 मई को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अपने स्‍टॉफ को डिनर देंगे. अगले दिन यानी 14 मई को यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी मनमोहन सिंह के सम्‍मान में पीएम के साथ-साथ कांग्रेस के सांसदों और पार्टी पदाधिकारियों को डिनर देंगी. विदाई के साथ पीएम को स्‍मृति चिन्‍ह भेंट किया जाएगा.

17 मई को पीएम कैबिनेट की मीटिंग लेंगे. इसके बाद पीएम आवास पर चाय पार्टी का आयोजन किया गया है. चाय पार्टी के बाद मनमोहन सिंह राष्‍ट्रपति भवन जाएंगे और प्रणब मुखर्जी को अपना इस्‍तीफा सौंप देंगे. इसके बाद राष्‍ट्रपति केंद्रीय मंत्रिपरिषद को डिनर देंगे.

नए बंगले की तैयारी
10 वर्षों तक पीएम रहने के बाद मनमोहन सिंह अब 7, रेस कोर्स रोड से शिफ्ट होकर 3, मोतीलाल नेहरू मार्ग पर बने भव्‍य बंगले में रहेंगे. पीएम आवास से नई जगह पर सामान ले जाने का काम जारी है. काफी सामान नए बंगले में ले जाया भी जा चुका है.

Advertisement

81 साल के मनमोहन सिंह पहले ही यह घोषणा कर चुके हैं कि अगर 16 मई को चुनावी नतीजों के बाद फिर यूपीए की सरकार बनती है, तब भी वह प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे. इस घोषणा के बाद से ही 7 रेसकोर्स रोड से उनकी विदाई और नए ठिकाने की तलाश शुरू हो गई थी.

कभी छुट्टी पर नहीं गए मनमोहन
इस बीच, मनमोहन सिंह सरकारी कामकाज निपटाने में भी व्‍यस्‍त हैं. फाइलें निपटाने के साथ ही वह रोज कम से कम 12 लोगों से मुलाकात भी कर रहे हैं. पीएम अपने 10 वर्ष के कार्यकाल में कभी छुट्टी पर नहीं गए. वह विदेश यात्रओं पर भी कभी राजनयिक दौरे की निर्धारित अवधि से ज्यादा नहीं ठहरे. उनके एक सहयोगी के मुताबिक पद छोड़ने के बाद छुट्टियां मनाने की मनमोहन सिंह की कोई योजना नहीं है.

Advertisement
Advertisement