scorecardresearch
 

आतंरिक सुरक्षा पर पीएम ने की अहम बैठक

देश के अहम ठिकानों पर संभावित आतंकी हमले की खुफिया सूचनाओं को देश में गंभीरता से लिया जा रहा है. इसी मसले पर वार्ता के लिए प्रधानमंत्री आवास पर आपात बैठक बुलाई गई.

Advertisement
X

देश के अहम ठिकानों पर संभावित आतंकी हमले की खुफिया सूचनाओं को देश में गंभीरता से लिया जा रहा है. इसी मसले पर वार्ता के लिए प्रधानमंत्री आवास पर आपात बैठक बुलाई गई.

बैठक में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अतिरिक्‍त गृहमंत्री पी. चिदंबरम और वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी भी मौजूद थे. बैठक में आईबी और रॉ के प्रमुख ने भी खुफिया सूचनाओं के मसले पर बात की.

इससे पहले अहम प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के लिये तालिबान प्रशिक्षित आतंकवादियों के घुसपैठ करने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद गुजरात के साथ ही कोलकाता, मुंबई और राष्ट्रीय राजधानी को हाई अलर्ट पर रखा गया.

केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को कहा कि भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र, रक्षा प्रतिष्ठानों और अन्य ‘विशिष्ट’ प्रतिष्ठानों पर हमलों को अंजाम देने के लिये तालिबान प्रशिक्षित ‘फिदायीन’ दस्ते ने देश में घुसपैठ की है.

अधिकारी ने कहा कि ‘पख्तून जैसे दिखने वाले’ आतंकवादियों के संभावित निशानों में बंबई स्टॉक एक्सचेंज और आरएसएस मुख्यालय प्रमुख हैं. इन प्रतिष्ठानों के इर्द-गिर्द सुरक्षा तंत्र कड़ा करने के लिये दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं. उन्होंने कहा कि खुफिया जानकारी मिलने के बाद पुलिस बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और आतंकवादियों को जल्द से जल्द गिरफ्त में लेने की कोशिशें की जा रही हैं.

Advertisement
Advertisement