scorecardresearch
 

मोदी को फांसी की मांग करने वाले अकबरुद्दीन ओवैसी की हत्या की साजिश नाकाम, 4 गिरफ्तार

बेंगलुरु पुलिस ने मजलिस-ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी की हत्या की साजिश रचने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
Akbaruddin Owaisi
Akbaruddin Owaisi

बेंगलुरु पुलिस ने मजलिस-ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी की हत्या की साजिश रचने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

सूत्रों ने बताया कि यह गिरफ्तारी कर्नाटक की सीमा से लगते अनंतपुर जिले के हिंदुपुर कस्बे से की गई. भागने की कोशिश में गिरोह के कथित सरगना के. गिरि समेत दो बदमाश घायल हो गए. कर्नाटक पुलिस चारों को गिरफ्तार कर बेंगलुरु ले गई है. सूत्रों के मुताबिक, यह कर्नाटक और आंध्र प्रदेश पुलिस का संयुक्त अभियान था. बाकी तीन बदमाशों की पहचान अभी नहीं की जा सकी है. बदमाशों से हथियार भी बरामद किए गए हैं.

बताया जा रहा है कि चारों बदमाशों ने ओवैसी के कत्ल की सुपारी ली थी. अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि यह सुपारी किसने दी थी. 2011 में भी हैदराबाद में ओवैसी पर जानलेवा हमला किया गया था, जिसमें वह घायल हो गए थे. उस वक्त पार्टी के नेता अहमद बलाला के सिक्योरिटी गार्ड ने बचाव में फायरिंग की थी, जिसमें एक हमलावर मारा गया था.

Advertisement

42 साल के ओवैसी की छवि कट्टर इस्लामी नेता की है. हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में वह चंद्रायंगुट्टा सीट से दोबारा विधायक चुने गए हैं. वह एमआईएम चीफ और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई हैं. हेट स्पीच के मामले में वह जेल भी जा चुके हैं. अजमल कसाब को फांसी के बाद उन्होंने बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को भी फांसी की मांग की थी.

Advertisement
Advertisement