scorecardresearch
 

नेशनल मीडिया सेंटर के बाहर फिर रखी गई पूर्व पीएम वाजपेयी के नाम की पट्टिका

देश की राजधानी स्थित नेशनल मीडिया सेंटर (एनएमसी) राजनीति का अखाड़ा बनता दिख रहा है. पिछले साल इस सेंटर का उद्घाटन तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने किया था. लेकिन सरकार बदली तो मीडिया सेंटर की तस्वीर भी बदल गई. आनन-फानन में मीडिया सेंटर की दीवारों पर पत्थर चिपकाए गए जिस पर लिखा है कि इस सेंटर की नींव पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने डाली थी.

Advertisement
X

देश की राजधानी स्थित नेशनल मीडिया सेंटर (एनएमसी) राजनीति का अखाड़ा बनता दिख रहा है. पिछले साल इस सेंटर का उद्घाटन तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने किया था. लेकिन सरकार बदली तो मीडिया सेंटर की तस्वीर भी बदल गई. आनन-फानन में मीडिया सेंटर की दीवारों पर पत्थर चिपकाए गए जिस पर लिखा है कि इस सेंटर की नींव पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने डाली थी.

एनएमसी की आधारशिला पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा रखे जाने का जिक्र करने वाली एक पट्टिका आज फिर से इस इमारत के बाहर लगा दी गई.

मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज एनएमसी का दौरा किया जिसके बाद यह पट्टिका लगाई गई.

अधिकारियों ने बताया कि इमारत के बाहर पहले ही यह पट्टिका लगाई गई थी लेकिन इमारत के निर्माणाधीन रहने के दौरान इसे क्षतिग्रस्त होने से बचाने के लिए हटा दिया गया था.

जावड़ेकर ने अधिकारियों को यह पट्टिका लगाने का निर्देश दिया. उनके निर्देशों का फौरन पालन किया गया और शाम तक पट्टिका एनएमसी प्रवेश पर लगा दी गई.

गौरतलब है कि इस पट्टिका में लिखा हुआ है कि 5 दिसंबर 2001 को वाजपेयी ने आधारशिला रखी और तत्कालीन गृहमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी ने समारोह की अध्यक्षता की थी.

Advertisement
Advertisement