scorecardresearch
 

रेल मंत्री बोले- ट्रेन में खाने-पीने के सामान का बिल न मिले तो पेमेंट न करें

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने यात्रियों को यात्रा करते समय खान-पान की सेवा देने वाले कैटरिंग कर्मियों से बिल मांगने को कहा है. बिल नहीं देने की सूरत में भुगतान नहीं करने की सलाह दी है. पीयूष गोयल का कहना है कि रेलवे जल्द ही इस बाबत घोषणा करेगी और खान-पान सेवा देने वाले कर्मचारियों को प्वाइंट ऑफ सेल मशीनें मुहैया कराएगी.

Advertisement
X
रेल मंत्री पीयूष गोयल, फाइल फोटो
रेल मंत्री पीयूष गोयल, फाइल फोटो

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेल में यात्रा करने वाले यात्रियों को खान-पान की सेवा देने वाले कैटरिंग कर्मियों से बिल मांगने को कहा है और बिल नहीं देने की सूरत में भुगतान नहीं करने की सलाह दी है. पीयूष गोयल का कहना है कि रेलवे जल्द ही इस बाबत घोषणा करेगी और खान-पान सेवा देने वाले कर्मचारियों को प्वाइंट ऑफ सेल मशीनें मुहैया कराएगी.

कोलकाता में इण्डियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के एक कार्यक्रम में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि खान-पान की सेवा देने वालों से बिल की मांग करनी चाहिए. क्योंकि अब इन कर्मचारियों के पास इसके लिए प्वाइंट ऑफ सेल मशीनें होंगी. इन मशीनों की मदद से राजस्व में होने वाले घाटों में कमी आएगी.

पीयूष गोयल का कहना है कि यदि कोई कर्मचारी बिल देने से मना करता है तो उसे पैसे मत दीजिए. रेलवे के अधिकारी ऐसे मामलों से नपटेंगे. इन मशीनों के उपयोग से खान-पान सेवा से जुड़े कर्मचरियों को बख्शीश (टिप) देने पर विराम लगेगा.

Advertisement

आपको बता दें कि पिछले महीने रेलवे के तीन प्रमुख जोन के अधिकारियों से बैठक के दौरान  रेलमंत्री पीयूष गोयल ने बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देश दिया था कि देशभर के सभी रेलगाडिय़ों, जिसमें खाना-पानी परोसा जा रहा है, उसमें यात्रियों को प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीन के जरिये बिल दिया जाना चाहिए. और जब तक पीओएस मशीन नहीं आ जाती तब तक मैनुअल बिल यात्रियों को दिया जाना चाहिए.

Advertisement
Advertisement