scorecardresearch
 

अनूठी सेक्स लाइफ है पाइप फिश की

नन्हीं सी, चमकने वाली पाइप फिश की सेक्स लाइफ अन्य मछलियों की तुलना में बिल्कुल अलग है क्योंकि इसमें मादा नहीं बल्कि नर मछली गर्भधारण करती है. दिलचस्प बात यह है कि भविष्य में प्रजनन के लिए संसाधन बचाए रखने की खातिर आवश्यकता के अनुसार, नर पाइप फिश कुछ भ्रूणों का गर्भपात भी कर देती है.

Advertisement
X

नन्हीं सी, चमकने वाली पाइप फिश की सेक्स लाइफ अन्य मछलियों की तुलना में बिल्कुल अलग है क्योंकि इसमें मादा नहीं बल्कि नर मछली गर्भधारण करती है. दिलचस्प बात यह है कि भविष्य में प्रजनन के लिए संसाधन बचाए रखने की खातिर आवश्यकता के अनुसार, नर पाइप फिश कुछ भ्रूणों का गर्भपात भी कर देती है.

पाइप फिश मत्स्य समूह की दो मछलियों.. सी हार्स और सी ड्रैगन से मिलती जुलती है. नर पाइप फिश के शरीर में एक गुहा होती है. मादा पाइप फिश नर पाइप फिश के साथ संसर्ग के दौरान उसके शरीर की इस गुहा में अपने अंडे छोड़ देती है. अंडे इस गुहा में विकसित होते हैं. गर्भकाल 12 से 14 दिन का होता है.

इस पारदर्शी गुहा में नर पाइप फिश पांच से लेकर 40 बच्चे रख सकती है. वह उनके लिए भोजन की व्यवस्था भी करती है.

नए अध्ययन में पाया गया है कि मादा पाइप फिश नर पाइप फिश की गुहा के आधार पर उसकी ओर आकषिर्त होती है. वहीं दूसरी ओर नर पाइप फिश बड़े आकार की मादा पाइप फिश को संसर्ग के लिए चुनते हैं.

अगर संसर्ग छोटे आकार की पाइप फिश से होता है तो नर पाइप फिश कुछ भ्रूण का गर्भपात कर देता है ताकि भविष्य में प्रजनन के लिए संसाधन बने रहें.

Advertisement
Advertisement