scorecardresearch
 

पीएफ घोटाला: यूपी सरकार ने दिए जांच के आदेश

बहुचर्चित भविष्य निधि घोटाले के प्रमुख आरोपी आशुतोष अस्थाना की मौत कोलेकर संदेह गहराने के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने आज बहुस्तरीय जांच केआदेश दिए.

Advertisement
X

बहुचर्चित भविष्य निधि घोटाले के प्रमुख आरोपी आशुतोष अस्थाना की मौत को लेकर संदेह गहराने के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने आज बहुस्तरीय जांच के आदेश दिए जबकि केंद्र ने कहा कि मामले को बंद नहीं किया जाना चाहिए.

रहस्‍यमय परिस्थिति में हुई अस्‍थाना की मौत
यह मामला उच्चतम न्यायालय भी पहुंच गया जहां गाजियाबाद बार एसोसिएशन ने आशुतोष अस्थाना की मौत की जांच के लिए विशेष दल गठित किए जाने का अनुरोध किया. अस्थाना 23 करोड़ रुपए के इस घोटाले में मुख्य आरोपी था और इस मामले में कई न्यायाधीशों के नाम सामने आए. शनिवार को डासना जेल में अस्थाना की मौत हो गयी और संदेह है कि उसे जहर दे दिया गया हो.

तीन अलग तरीकों से होगी जांच
राज्य सरकार ने जांच के तीन अलग अलग आदेश दिए हैं. जिला मजिस्ट्रेट आर रमेश कुमार को प्रशासनिक जांच का आदेश दिया गया है जबकि एक अन्य जांच का जिम्मा डीआईजी (जेल) ए के पांडा को सौंपा गया है. इसके अलावा मजिस्ट्रेट जांच का भी आदेश दिया गया है. अस्थाना की मौत की वजह को लेकर पैदा हुए सवालों के बीच केंद्रीय कानून मंत्री एम वीरप्पा मोइली ने कहा कि मौत स्तब्धकारी है और इसमें जांच की आवश्यकता है. हालांकि उन्हें नहीं लगता कि कोई षडयंत्र है या ऐसा कुछ है जिससे मौत हुयी.

Advertisement
Advertisement