scorecardresearch
 

स्वतंत्रता दिवस पर पेट्रोल कीमतों में ढाई रुपये की कटौती होगी

यह स्वतंत्रता दिवस आपके लिए खुशखबरी ला सकता है. उस दिन पेट्रोल की कीमतों में कटौती हो सकती है. एक अंग्रेजी पत्र ने यह खबर दी है. पत्र के मुताबिक सरकारी तेल कंपनियां पेट्रोल की कीमतों में ढाई रुपये प्रति लीटर की कटौती कर सकती हैं. अगर ऐसा हुआ तो यह अब तक की सबसे बड़ी कटौती होगी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

यह स्वतंत्रता दिवस आपके लिए खुशखबरी ला सकता है. उस दिन पेट्रोल की कीमतों में कटौती हो सकती है. एक अंग्रेजी पत्र ने यह खबर दी है. पत्र के मुताबिक सरकारी तेल कंपनियां पेट्रोल की कीमतों में ढाई रुपये प्रति लीटर की कटौती कर सकती हैं. अगर ऐसा हुआ तो यह अब तक की सबसे बड़ी कटौती होगी.

इस कटौती के बाद राजधानी में पेट्रोल की कीमत 70 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी. फिलहाल दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 72.51 रुपये है. अगर डॉलर के मुकाबले रुपया और मजबूत हुआ होता तो यह कटौती और ज्यादा होती. लेकिन रुपया कमजोर हो गया है.

इस समय अंतरराष्ट्रीय तेल बाजार में कच्चे तेल की कीमत में औसतन 7.5 डॉलर की गिरावट आई है. इसका पूरा फायदा भारतीय ग्राहकों को नहीं मिला क्योंकि रुपये के मुकाबले डॉलर महंगा हो गया है.

Advertisement
Advertisement