scorecardresearch
 

दिल्‍ली सहित देश के 13 शहरों में पेट्रोल-डीजल 50 पैसे तक बढ़े

देश के चार महानगरों सहित 13 शहरों में गुरुवार पहली अप्रैल से उच्च पर्यावरण मानकों वाले तरल पेट्रोलियम ईंधन का इस्तेमाल अनिवार्य किए जाने से पेट्रोल करीब 50 पैसे और डीजल करीब 26 पैसे महंगा हो जायेगा.

Advertisement
X

देश के चार महानगरों सहित 13 शहरों में गुरुवार पहली अप्रैल से उच्च पर्यावरण मानकों वाले तरल पेट्रोलियम ईंधन का इस्तेमाल अनिवार्य किए जाने से पेट्रोल करीब 50 पैसे और डीजल करीब 26 पैसे महंगा हो जायेगा.

दिल्ली में पेट्रोल का दाम 50 पैसे बढकर 47.93 रुपये और डीजल का दाम 26 पैसे बढकर 38.10 रुपये प्रति लीटर हो जायेगा. एक सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी है.

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बैंगलूर, हैदराबाद, अहमदाबाद, पुणे, सूरत, कानपुर, आगरा, लखनउ और सोलापुर, इन 13 शहरों में प्रदूषण नियंत्रण उपाय के तहत एक अप्रैल 2010 से भारत मानक-तीन के स्थान पर मानक-चार श्रेणी का कम सल्फर वाला वाहन ईंधन ही बिकेगा. विदेशों में इसे यूरो.चार नाम दिया गया है. इसी दिन से देश के बाकी शहरों में भारत मानक दो श्रेणी के स्थान पर तीसरी श्रेणी का वाहन ईंधन बिकने लगेगा.

Advertisement

देश के 13 शहरों को छोडकर बाकी सभी शहरों में भारत मानक तीन का इस्तेमाल शुरु होने से उन शहरों में भी पेट्रोल के दाम 26 पैसे और डीजल के दाम 21 पैसे प्रति लीटर तक बढ जायेंगे. हालांकि, स्थानीय करों और अन्य शुल्कों के चलते अलग अलग शहरों में पेट्रोल डीजल के दाम अलग अलग होंगे.

प्रधानमंत्री मनमोहन सिहं ने उच्च शुद्धता वाले पेट्रोल, डीजल के इस्तेमाल को मंजूरी देते हुये इनके दामों में होने वाली मूल्य वृद्धि को कल ही हरी झंडी दी.{mospagebreak}
तेल कंपनियों ने उच्च गुणवत्ता के पेट्रोल, डीजल का उत्पादन करने के लिये अपनी तेल रिफाइनरियों में 40 हजार करोड रुपये का निवेश किया है. इसीलिये नये ईंधन की आपूर्ति की लगत उंची होगी. दिल्ली में एक महीने की अवधि में पेट्रोल के दाम में यह दूसरी जबकि डीजल के दाम में तीसरी वृद्धि होगी. केन्द्रीय बजट में पेट्रोलियम पदार्थों पर सीमा शुल्क और उत्पाद शुल्क बढने के बाद पहली वृद्धि उसी दिन मध्यरात्रि से हो गई थी. बजट प्रस्ताव के बाद पेट्रोल के दाम 2.71 रुपये और डीजल में 2.55 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि कर दी गई.

डीजल के दाम में दूसरी वृद्धि तब हुई जब दिल्ली सरकार ने राज्य में डीजल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) की दर बढा दी इससे दिल्ली में डीजल 2. 37 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया. भारत मानक. चार ईंधन का इस्तेमाल शुरु होने के बाद अब दोंनों पेट्रोलियम पदार्थों में एक बार फिर मामूली वृद्धि होगी. दिल्ली में यह पेट्रोल में दूसरी जबकि डीजल के मामले में तीसरी वृद्धि होगी. सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों को पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस और मिट्टी तेल की निर्धारित कीमतों पर बिक्री से पहले ही रोजाना 250 करोड रुपये तक का नुकसान हो रहा है, उनका बोझ और नहीं बढे इसलिये कंपनियों पर पडने वाले हर नये बोझ को सीधे उपभोक्ता तक पहुंचा दिया गया.{mospagebreak}
भारत चार मानक वाला पेट्रोल, डीजल यूरो चार के समकक्ष होगा. विकसित देशों में इसका इस्तेमाल पिछले कुछ वर्षों से हो रहा है. इसके इस्तेमाल से वाहन उत्सर्जन पर्यावरण के लिहाज से स्वीकार्य सीमा में रहता है. वर्तमान में जो ईंधन इन बडे शहरों में बिक रहा है उसमें प्रति दस लाख के 550 अंश तक सल्फर होता है जबकि भारत चार मानक में यह घटकर प्रति दस लाख में 50 अंश ही रह जायेगा.

Advertisement

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 2003 में राष्ट्रीय वाहन ईंधन नीति को मंजूरी दी थी. नीति में वर्ष 2010 तक देश में वाहन उत्सर्जन एवं ईंधन मानकों को विभिन्न चरणों में लागू करने की योजना रखी गई. इसी नीति को अमल में लाते हुये ही उच्च गुणवत्ता ईंधन का इस्तेमाल शुरु किया जा रहा है. देश के 13 शहरों को छोडकर बाकी जिन शहरों में भारत मानक तीन ईंधन का इस्तेमाल होगा उसे अप्रैल से शुरु कर अक्टूबर 2010 तक पूरा किया जायेगा.

Advertisement
Advertisement