scorecardresearch
 

अयोध्या फैसले पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका

अयोध्या मालिकाना हक मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर की गई. उच्च न्यायालय ने अपने फैसले में अयोध्या स्थित विवादास्पद भूमि को हिंदुओं और मुसलमानों के बीच तीन हिस्सों में बांटने का आदेश दिया था.

Advertisement
X

अयोध्या मालिकाना हक मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर की गई. उच्च न्यायालय ने अपने फैसले में अयोध्या स्थित विवादास्पद भूमि को हिंदुओं और मुसलमानों के बीच तीन हिस्सों में बांटने का आदेश दिया था.

यह याचिका दिल्ली के विधायक शोएब इकबाल ने दायर की है. उन्होंने अपनी याचिका में कहा है कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय का फैसला ‘आस्था और मान्यता’ पर आधारित है और यह संविधान के खिलाफ है. उच्च न्यायालय ने अपने फैसले में कहा था कि वह स्थान जहां भगवान राम का अस्थायी मंदिर है, हिंदुओं का है.

लोक जनशक्ति पार्टी के इस विधायक ने दावा किया कि ढहाई गई बाबरी मस्जिद वर्ष 1528 से ही वक्फ की संपत्ति थी. इकबाल उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ के समक्ष मालिकाना हक विवाद में पक्ष नहीं थे.

Advertisement

अधिवक्ता एम एम कश्यप के जरिए दायर याचिका में इकबाल ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के 30 सितंबर के फैसले पर रोक लगाने की मांग की है.

Advertisement
Advertisement