scorecardresearch
 

दिलेर महिला ने पति को चंबल के डाकुओं से छुड़ाया

ग्रेटर नोएडा में रहने वाली एक महिला ने बहादुरी की मिसाल कायम की है. इस महिला के पति को चंबल के डाकुओं ने अगवा कर लिया था. इसके बाद जो कुछ हुआ, उसे देखकर खूंखार डाकुओं की आंखें भी डबडबा गईं.

Advertisement
X

ग्रेटर नोएडा में रहने वाली एक महिला ने बहादुरी की मिसाल कायम की है. इस महिला के पति को चंबल के डाकुओं ने अगवा कर लिया था. इसके बाद जो कुछ हुआ, उसे देखकर खूंखार डाकुओं की आंखें भी डबडबा गईं.

डाकुओं ने महिला को बहन बना लिया और उसके पैर भी छुए. ग्रेटर नोएडा के एक लेक्चरर अजीत सिंह को कुछ दिन पहले आगरा से लौटते हुए चंबल के डाकुओं ने अगवा कर लिया था. उन्होंने उनकी पत्नी को फोन करके फिरौती की मांग की. फिरौती देने के लिए लेक्चरर की पत्नी सर्जना सिंह खुद चंबल के बीहड़ों में जाने का फैसला किया.

इस महिला की हिम्मत पर डाकू हैरान रह गए. उन्होंने ना सिर्फ अगवा अजीत सिंह को छोड़ दिया, बल्कि सर्जना को बहन बनाकर शगुन के तौर पर कान की बाली और 5100 रुपए भी दिए. हालांकि पूरे मामले को एसटीएफ देख रही थी, लेकिन लेक्चरर की जान को खतरा देखते हुए फिरौती देने का फैसला किया गया.

Advertisement
Advertisement