scorecardresearch
 

यंगिस्‍तान फिल्म के खिलाफ अदालत पहुंची पेप्सी

कोला कंपनी पेप्सिको ने फिल्म यंगिस्तान के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है.

Advertisement
X

कोला कंपनी पेप्सिको ने फिल्म यंगिस्तान के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है. कंपनी का आरोप है कि उसके ट्रेडमार्क व इस नाम से चलाए गए अभियान का फिल्म निर्माताओं द्वारा उल्लंघन किया गया है. जैकी भगनानी और नेहा शर्मा स्टारर इस फिल्म की कहानी राहुल गांधी से प्रेरित बताई जाती है. दिवंगत फिल्म अभिनेता फारुख शेख आखिरी बार इसी फिल्म में दिखे हैं. फिल्म में दिखाया गया है कि एक युवा को अपने राजनीतिक पिता की मृत्यु के बाद अचानक सत्ता संभालनी पड़ती है और फिर वह शुरुआती हिचक के बाद युवा जोश से लबरेज हो बदलाव लाता है.

 

बहरहाल, हालिया विवाद की बात करें तो पेप्सिको ने इस फिल्म को रिलीज करने के खिलाफ स्थायी रोक की मांग की है. यह फिल्म 28 मार्च को प्रदर्शित होने वाली है. न्यायमूर्ति एके पटनायक मामले की अगली सुनवाई 24 फरवरी को करेंगे.

देखें फिल्म यंगिस्तान का ट्रेलर

Advertisement
Advertisement