scorecardresearch
 

आप भी दीजिए कलाम सर को श्रद्धांजलि

पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम अब हमारे बीच नहीं हैं. सोमवार को देर शाम शिलॉन्ग में दिल का दौरा पड़ने के कारण उनका निधन हो गया. डॉ. कलाम ने एक बार कहा था कि वह हमेशा खुद को एक शिक्षक के तौर पर देखते हैं और जब बच्चे और युवा उन्हें 'कलाम सर' बुलाते तो उन्हें बहुत खुशी मिलती थी.

Advertisement
X
पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम
पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम

पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम अब हमारे बीच नहीं हैं. सोमवार को देर शाम शिलॉन्ग में दिल का दौरा पड़ने के कारण उनका निधन हो गया. डॉ. कलाम ने एक बार कहा था कि वह हमेशा खुद को एक शिक्षक के तौर पर देखते हैं और जब बच्चे और युवा उन्हें 'कलाम सर' बुलाते तो उन्हें बहुत खुशी मिलती थी.

अगर आप भी 'कलाम सर' को श्रद्धांजलि देना चाहते हैं, अपनी बात कहना चाहते हैं तो इस खबर के कमेंट बॉक्स में हमसे, देश से साझा करें.

आज तक के पाठकों ने इस तरह दी श्रद्धांजलि
पंकज झा: सपने वो हैं जो हमें सोने न दे ,यही सीखने की जरुरत है हम लोगों को, तभी सच्चे रूप से उनके 2020 के सपनों का भारत बनेगा. कोशिश करें कि जितना जल्दी हो सके उनके विकसित भारत का सपना हम पूरा करे. यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी अपने इस भारत माता के सपूत के लिए.

रवि शर्मा, उन्नाव (यूपी): मैंने कलाम साहब को कभी भी प्रत्यक्ष नहीं देखा, किन्तु एक देशभक्त जिनका नाम लेने से ही सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है, के निधन का समाचार सुनकर मुझे ऐसा प्रतीत हुआ कि जैसे मेरे किसी सगे संबंधी का निधन हो गया हो. धन्य थे कलाम. मेरी कामना है कि कलाम साहब का यदि पुनर्जन्म हो तो वह फिर से मेरी भारत आएं और एक बार फिर अपनी उच्च कोटि की देशभक्ति का सबक हम सबको सिखाएं. मै कलाम साहब को बारम्बार प्रणाम करता हूं.

Advertisement

गौरव मुखर्जी: हमारे देश ने एक महान व्यक्तित्व को खो दिया और इसका गम हमेशा रहेगा. अगर उनको जिंदा रखना है तो उनके कहे और दिखाए हुए मार्ग पर चलना होगा.

Advertisement
Advertisement