निर्वाचन आयोग ने मध्य-प्रदेश और मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों में आंशिक फेरबदल की घोषणा की है.
निर्वाचन आयोग की घोषणा के अनुसार मध्य-प्रदेश में विधानसभा के चुनाव अब 27 नवंबर से शुरू होंगे. पहले ये चुनाव 25 नवंबर से ही होने थे. दूसरी ओर मिजोरम विधानसभा चुनाव की तारीख में भी फेरबदल किए गए हैं. वहां अब 29 नवंबर की बजाए 2 दिसंबर को चुनाव कराए जाएंगे.
आयोग की पूर्व की घोषणा के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होंगे. प्रथम चरण में 14 नवंबर को और द्वितीय चरण में 20 नवंबर को मतदान होंगे. दिल्ली में 29 नवंबर और राजस्थान में 4 दिसंबर से मतदान होंगे.
जम्मू-कश्मीर में चुनाव को लेकर ऊहापोह में फंसे आयोग ने बाद में वहां 17 नवंबर से चुनाव कराए जाने की घोषणा कर रखी है. जम्मू-कश्मीर में नवंबर और दिसंबर में कुल सात चरणों में मतदान होंगे. राज्य में मतगणना 28 दिसंबर को होगी.