scorecardresearch
 
Advertisement

संसद में बोले ओवैसी- इस्लाम में सिर्फ निकाह है, हलाला नहीं

aajtak.in | 25 जून 2019, 9:53 AM IST

संसद के दोनों सदनों में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हो गई. राज्यसभा में जेपी नड्डा धन्यवाद प्रस्ताव को पेश किया वहीं लोकसभा में प्रताप सारंगी इस प्रस्ताव को चर्चा के लिए पेश किया. इसके अलावा लोकसभा में आज गृहमंत्री अमित शाह की ओर से किशन रेड्डी ने जम्मू कश्मीर आरक्षण संशोधन विधेयक पेश किया, वहीं आधार संशोधन विधेयक और विशेष आर्थिक जोन विधेयक भी लोकसभा में पेश किया गया.

9:38 PM (6 वर्ष पहले)

मुस्लिम वोट मिले रिकॉर्ड तोड़

Posted by :- Malaika Imam
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हिंदुस्तान की अवाम ने एक संप्रदायिक व्यक्ति को कामयाब किया और यही लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है. संसद में बोलते हुए ओवैसी ने कहा कि पिछली बार से अबकी बार बीजेपी को हिंदू वोट ज्यादा मिले. सीएजी कमिटी का डाटा है कि अबकी बार बीजेपी को 37 से 44 प्रतिशत हिंदू वोट मिले, वहीं एनडीए ने 51 प्रतिशत हिंदू वोट हासिल किए, वहीं कांग्रेस या नाम की धर्मनिरपेक्ष पार्टी को उनकी पार्टी की तारीख में इतना मुस्लिम वोट इससे पहले कभी नहीं मिला, जितना इस बार मिला.
8:30 PM (6 वर्ष पहले)

गोडसे का बचाव, बीजेपी पर कलंक: ओवैसी

Posted by :- Malaika Imam
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 'सबका विश्वास' की बात करती है, लेकिन हर महीने मॉब लींचिंग की घटनाएं हो रही हैं. इस तरह ये समुदाय कैसे इस सरकार पर भरोसा कर सकता है. उन्होंने कहा कि क्या सरकार बता सकती है कि पुलवामा हमले के बाद रॉ और आईबी अधिकारी के खिलाफ कितनी कार्रवाई हुई. ओवैसी ने वित्तीय और हथियारों की खरीदारी के मुद्दे पर ट्रम्प के सामने झुकने के लिए पीएम मोदी से सवाल किया. साथ ही गोडसे का बचाव करने वाले शख्स की रक्षा करने के लिए बीजेपी पर हमला करते रहने की बात कही.
7:58 PM (6 वर्ष पहले)

BJP की जीत धार्मिक विभाजन

Posted by :- Malaika Imam
असदुद्दीन ओवैसी ने भारतीय जनता पार्टी को जीत की बधाई दी. हालांकि, उसके बाद उन्होंने कहा कि ये चुनाव नतीजे धार्मिक विभाजन को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को हिंदू समुदाय के 60 प्रतिशत वोट मिले, लेकिन उनके पास कोई मुस्लिम सांसद नहीं हैं. ओवैसी ने कहा कि वहीं, मुस्लिम सांसद सिर्फ 4 प्रतिशत यानी 24 मुस्लिम सांसद चुने गए हैं. 
7:16 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Anugrah Mishra
राज्यसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई है.
Advertisement
7:14 PM (6 वर्ष पहले)

तीन तलाक निजी मामला: आजम

Posted by :- Anugrah Mishra
आजाम खान ने कहा कि रोजगार की बातें हुईं लेकिन कितना रोजगार अब तक दिया गया. गोरखपुर में बच्चों क्यों मरे, बिहार में मौतें क्यों हुई, इसका जवाब देना होगा. उन्होंने कहा कि कमीशन बैठाकर मेरे यहां जो हुआ उसकी जांच होनी चाहिए. रामपुर में लोगों को पीटा गया, एक वर्ग के लोगों को मारा गया है. सतत्तर हजार परिवारों को वोट डालने से रोका गया, रेड कार्ड देकर उन्हें वोट डालने से वंचित किया गया. लोकतंत्र का बचना जरूरी है. तीन तलाक पर आजम ने कहा कि यह हमारा निजी मामला है और इस पर कुरान के अलावा कोई बात कुबूल नहीं की जाएगी. महिलाओं के जो हमदर्द बनते हैं वह हिन्दू महिलाओं की दिक्कतों के बारे में भी बताएं. देश खुद को शादी, निकाह, मंडप से अलग न कर ले.                                                        

7:13 PM (6 वर्ष पहले)

जबरन वंदे मातरम नहीं बुलवा सकते: आजम

Posted by :- Anugrah Mishra
आजम खान ने कहा कि देश की पहाड़ियों में हमारी लाशें दफ्न हैं. उन्होंने कहा कि 1942 में हिन्दू मुस्लिम जब एक बर्तन में खाना खा रहे थे तभी अंग्रेजों को लग गया था कि अब यहां रहना मुमकिन नहीं है. खान ने कहा कि आज देश बहुत कमजोर हो रहा है, मैं किसी को कलमा पढ़ने के लिए मजबूर नहीं कर सकता, लेकिन अगर मैं न कहूं तो आप जबदस्ती नहीं कर सकते और कर सकते हैं तो कहिए. संविधान से देश चलेगा, अगर संविधान हमसे कहेगा तो मैं जरूर कहूंगा और संविधान को न मानने वाले लोग देश के साथ अच्छा नहीं करेंगे. आजम खान ने कहा कि मोदी सरकार पर बहुत बोझ है जो कहा जाए वो किया जाए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को मेरी भैंस की फिक्र रही लेकिन मेरी नहीं. आजम ने कहा कि सरकार के पैसे से बना दरवाजा गिरा दिया जाएगा, बच्चों को पढ़ाई से रोका जाएगा.
7:13 PM (6 वर्ष पहले)

अगर बेईमान तो सदन छोड़ दूंगा: आजम खान

Posted by :- Anugrah Mishra
सपा के सांसद आजम खान ने लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कहा इस मुल्क की दूसरी बड़ी आबादी के साथ जैसा रवैया है वह काफी दुखद है. उन्होंने कहा कि मैं एक यूनिवरर्सिटी का संस्थापक हूं और वह यूनिवर्सिटी ऐसी है कि राष्ट्रपति भवन भी फीका नजर आए. आजम ने कहा कि वहां गरीबों के लिए विशेष और निशुल्क पढ़ाई दी जा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस से हमारी खूब नाराजगी है लेकिन यह नहीं कहा जा सकता कि विकास सिर्फ इन्हीं 5 सालों में हुआ है. उन्होंने कहा कि किसी पर कटाक्ष करना बहुत आसान है लेकिन अगर मैंने अपने पूरे राजनीतिक करियर में सुई के बराबर में बेईमानी की हो तो मैं अभी इस सदन को छोड़ने के लिए तैयार हूं. आजम खान ने कहा कि अगर बेईमान होता तो देश की सबसे बड़ी अदालत में आज खड़ा नहीं होता. उन्होंने कहा कि मेरे पास पाकिस्तान जाने का हक था लेकिन हमने यही रहना मुनासिब समझा और आज हम गद्दार हो गए. आजम ने कहा कि जो वंदे मातरम नहीं कहेगा उसे भारत में रहने का हक नहीं, ऐसी बात सदन में कही गई लेकिन मैं बात दूं कि बात वंदे मातरम की नहीं है.
6:44 PM (6 वर्ष पहले)

10 साल में मिट जाएगी कांग्रेस: राकेश सिन्हा

Posted by :- Anugrah Mishra
राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए मनोनीत सांसद राकेश सिन्हा ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में हाशिए पर खड़े लोगों का जिक्र है, आखिर वह लोग कौन हैं. नेहरू सरकार ने 30 करोड़ रुपये ब्रिटेन के उन अफसरों को पेंशन के रूप में दिया जो भारत छोड़कर चले गए. मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही ईरान के कर्ज से देश को मुक्त कर दिया. डिजिटल ट्रांसफर का लाभ आज सबसे ज्यादा किसे हो रहा है आज एक रुपये में से 15 पैसे नहीं 85 पैसे सीधे लोगों के खाते में जा रहे हैं. नागरिकता बिल पर बोलते हुए सिन्हा ने कहा कि 1964-11 तक बांग्लादेश से हिन्दू गायब हैं, आखिर वह हिन्दू कहां गए. अगर हिन्दुस्तान को अपनों की आबरू, जमीन लुटने का दर्द नहीं तो बेकार है. इसके लिए हम NRC लाने जा रहे हैं, प्रतिदिन 623 हिन्दू बांग्लादेश से गायब हो रहे हैं. अगले 10 साल अगर कांग्रेस अपनी बातों से नहीं हटी तो नेशनल अर्काइब में पाई जाएगी, देश से उसका निशान मिट जाएगा.  
6:27 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Anugrah Mishra


Advertisement
6:26 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Anugrah Mishra
लोकसभा में बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने धन्यवाद प्रस्ताव के पक्ष में बोलते हुए कहा कि महिलाओं को रोजगार मिला है और यह बात विपक्ष के समझ नहीं आएगी. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में महिलाओं ने खूब विश्वाव दिखाया, महिलाओं को लोन मिला है जिससे उन्होंने अपना काम शुरू किया है. प्रधानमंत्री गरीब घर से आते हैं तभी उन्होंने गरीब के लिए काम किया है. गरीब के घर में आज गैस कनेक्शन मिला है, देश में 7 करोड़ महिलाओं को इस योजना का लाभ मिला है, जिन महिलाओं ने गैस का चूल्हा नहीं देखा था उन्हें कनेक्शन मिला है. धुएं से महिलाओं को मुक्ति मिली है और समय की भी बचत हो रही है. सौभाग्य योजना के तहत 2 करोड़ 62 लाख घरों में बिजली पहुंचाई गई है. सरकार ने ऐसे-ऐसे काम किए जिससे लोगों की जिंदगी बदल गई है.
6:14 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Anugrah Mishra
राज्यसभा में समयसीमा बढ़ाने को लेकर बहस हो गई. सरकार 8 बजे तक उच्च सदन की कार्यवाही चलाना चाहती थी लेकिन विपक्षी नेताओं ने 7 बजे तक बैठने पर सहमति जताई. उपसभापति हरिवंश ने कहा कि सदन में 9 वक्ता बोले हैं और कुल 50 वक्ताओं को धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलना है. ऐसे में अगर हम ज्यादा देरे तक चर्चा करेंगे तभी सभी वक्ता अपनी बात रख पाएंगे. सत्तापक्ष और विपक्ष ने तय कर 7.10 बजे तक धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के लिए सहमति जताई है.
6:03 PM (6 वर्ष पहले)

भीड़ की हिंसा खतरनाक: मनोज झा

Posted by :- Anugrah Mishra
आरजेडी सांसद मनोज झा ने धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए कहा कि देश गंभीर कृषि संकट से जूझ रहा है लेकिन सरकार बाईपास सर्जरी की जगह बोरोलीन से काम चला रही है. उन्होंने कहा कि हमारे से ही सभ्यता की शुरुआत हुई यह सोचने से बचना चाहिए, क्योंकि अच्छे-अच्छे नेताओं का क्या हाल हुआ है यह सबके सामने है. मनोज झा ने कहा कि जिन्ना को जीते जी जो हासिल नहीं हुआ वह हमने उसकी मौत के बाद उसे दिया है. बार-बार इस देश में NRC के नाम पर खौफ फैलाया जा रहा है. झा ने कहा कि राष्ट्रपति का अभिभाषण हकीकत से कम से कम 50 फीसदी तो मिलता हो. उन्होंने कहा कि भीड़ हिंसा देश के लिए खतरनाक है क्योंकि भीड़ आज किसी एक समुदाय को निशाना बना रही है और कल नंबर किसी और का होगा. झा ने कहा कि आज मॉल लिंचिंग रोजमर्रा का शब्द हो चुका है. मनोज झा ने कहा कि हम हिन्दू पाकिस्तान बनते जा रहे हैं जहां हर तरफ खौफ का माहौल है.
5:28 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Anugrah Mishra
लोकसभा में बीजेपी सांसद किरीत प्रेमजीभाई सोलंकी ने धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कहा कि सरकार ने योग को जिस तरह से बढ़ावा दिया, उससे भारत की पहचान दुनिया में हुई है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने टीबी को देश से उखाड़ने का फैसला किया है और इसके लिए सरकार लगातार कदम बढ़ा रही है. मोदी सरकार टीबी मरीजों को 500 रुपये प्रतिमाह दे रही है. साथ ही मिशन इंद्रधनुष के जरिए वेक्शीनेशन किया जा रहा है. गुर्दे से रोग से निपटने के लिए मुफ्त डायलसिस सेंटर खोले गए हैं. जन औषधि केंद्र से लोगों को इलाज के लिए दवाएं मुहैया कराई जा रही हैं.
5:11 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Anugrah Mishra
राज्यसभा में जेडीयू सांसद राम चंद्र प्रसाद ने धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए कहा कि गांधीजी के आंदोलन से अंग्रेजों को देश से बाहर निकाला गया. उन्होंने कहा कि गांधीजी पूर्ण रूप से शराबबंदी के पक्षधर थे और यह बहुत जरूरी है. ग्रामीण इलाकों में शराब की वजह से स्थिति खराब है और अगर हम गांधी के विचारों को बढ़ाना चाहते हैं तो देशभर में शराबबंदी लागू की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था लगातार बढ़ रही है और हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकॉनमी है और सबके लिए जरूरी है.
Advertisement
4:41 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Anugrah Mishra
रामगोपाल यादव ने कहा कि देश की सीमाएं सिकुड़ रही हैं चीन रोज हमारी सीमा के अंदर घुसता आ रहा है. वोट के लिए सरकार पाकिस्तान को तो धमका है लेकिन चीन के सामने गिड़गिड़ाते हैं. प्रधानमंत्री चीन गए थे और फिर उनके राष्ट्रपति को साबरमती के किनारे झूला झुला रहे थे, उनसे आँख मिलाने की हिम्मत नहीं है जबकि सरकार में आने से पहले पीएम मोदी बड़ी-बड़ी बातें करते थे. जनधन खातों में 91 हजार करोड़ जमा हो गए लेकिन सरकार का एक पैसा उसमें जमा नहीं है. आयुष्मान भारत योजना अच्छी है लेकिन क्या सरकार के पास डॉक्टर ही नहीं हैं. तीन तलाक पर आपका जोर हैं एक बार धर्म के हिसाब से तलाकों की संख्या भी बता दीजिए, सब पता चल जाएगा.
4:25 PM (6 वर्ष पहले)

पुरानी सरकार को कोसना ठीक नहीं: रामगोपाल

Posted by :- Anugrah Mishra
राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सपा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में योजनाएं तो भारत से स्वरूप से भी बढ़ी हैं और मीडिया ने तो भारत को सोने की चिड़िया बना ही दिया है. यादव ने कहा कि 2014 से पहले देश में निराशा का माहौल था, ऐसी बात राष्ट्रपति के मुख से बुलवाई गई. अगर सरकार पुराने शासन में दोष निकालने का काम करेगी तो नया कुछ नहीं कर पाएगी. देश की नींव बहुत पुरानी है और पिछली सरकारों ने भी कुछ काम किए होंगे. राष्ट्रपति से ऐसे बयान दिलवाने नहीं चाहिए वरना जमीन खोखली हो जाएगी.
4:13 PM (6 वर्ष पहले)

तीन तलाक परिवार तोड़ने वाला: आजाद

Posted by :- Anugrah Mishra
तीन तलाक पर बोलते हुए आजाद ने कहा कि तीन तलाक के हम भी खिलाफ हैं लेकिन इसके पीछ धारणा खानदान को खत्म करने की है. भगोड़े अपराधियों का कुछ पता नहीं है, बड़े-बड़े विदेश भाग गए हैं और छोटे-छोटे बीजेपी में शामिल हो रहे हैं, इससे बढ़िया आर्थिक भगोड़ा बिल कोई और हो ही नहीं सकता. आजाद ने कहा कि जम्मू कश्मीर में शांति की बात करती है सरकार जबकि इतना खून-खराबा वहां कभी नहीं हुआ. सिविलियन से लेकर जवान लगातार वहां मर रहे हैं जितने कभी नहीं मरे. आजाद ने कहा कि लोकसभा चुनाव और पंचायत चुनाव के शांतिपूर्ण होने का क्रेडिट ले रहे हैं तो 2 साल से विधानसभा चुनाव नहीं करा पाए उसका क्रेडिट कौन लेगा.
4:12 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Anugrah Mishra
आजाद ने राज्यसभा में कहा कि आपकी सरकार आने के बाद फेडरलिज्म की अर्थी उठना शुरू हो गई थी. अरुणाचल से लेकर गोवा, मणिपुर में यह सब होते देखा गया है जहां चुनी हुई सरकार को गिराने का काम किया है. बंगाल में क्या हो रहा है, विधायक भगाए जा रहे हैं, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में सरकार गिराने की कितनी कोशिशें हो रही हैं. सेंटर और स्टेट के रिश्ते में फेडरलिज्म बचा कहा हैं. ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई की तलवारें रखी जा रही हैं और कुछ काम नहीं आया तो पैसे का इस्तेमाल हो रहा है.
4:02 PM (6 वर्ष पहले)

नहीं चाहिए आपका न्यू इंडिया: आजाद

Posted by :- Anugrah Mishra
आजाद ने कहा कि हमे न्यू अमेरिका, न्यू चाइना, न्यू ब्रिटेन न हीं सुना. आधुनिक अमेरिका, चीन, हो सकता है लेकिन न्यू इंडिया नहीं हो सकता तब पुराना इंडिया कहां गया. हमको ओल्ड इंडिया दीजिए, न्यू इंडिया आप अपने पास रखिए वो ओल्ड इंडिया जिसमें प्यार था, मोहब्बत थी. मुस्लिम और दलित के पांव में अगर कांटा चुभता तो चुभन हिन्दू भाई में लगती थी. हिन्दू भाई की आंख में अगर घास का झिलका जाता तो आंसू मुस्लिम की आंख से निकलते थे. तब कोई लिंचिंग नहीं, कोई नफरत नहीं, कोई गुस्सा नहीं, किसी के खिलाफ कोई बुराई नहीं थी. न्यू इंडिया का कल्चर में इंसान, इंसान का दुश्मन बन गया है. आज आदमी आदमी से डरता है जंगली जानवर से नहीं डरता है.
Advertisement
3:54 PM (6 वर्ष पहले)

सबका विश्वास नजर नहीं आता: आजाद

Posted by :- Anugrah Mishra
आजाद ने कहा कि सरकार ने सबका साथ सबका विकास के साथ सबका विश्वास जोड़ा है जिससे आशा की किरण नजर आ रही है. लेकिन यह तस्वीर काफी धुंधली है क्योंकि दलित, अल्पसंख्यकों के खिलाफ गलत बयान देने वालों को आपने फिर से अपने मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया है. आजाद ने कहा कि जब किसी का विश्वास हासिल करना होता है तो धुंधलापन नहीं होना चाहिए, एक तरफ आप बोलते हैं और दूसरी ओर करते रहो करने के लिए कहते हैं. झारखंड की मॉब लिंचिंग का जिक्र करते हुए आजाद ने कहा कि झारखंड तो अड्डा बन गया है वहां तो मरना तय है यह कैसे भी रुक नहीं सकती. सबका विश्वास कहीं नजर नहीं आता, इसका असर होता दिख नहीं रहा है प्रधानमंत्रीजी.
3:47 PM (6 वर्ष पहले)

रोजगार दिया नहीं छीन लिया: आजाद

Posted by :- Anugrah Mishra
कांग्रेस नेता आजाद ने कहा कि सरकार महिलाओं के लिए मगरमच्छ के आंसू न बहाए, अब उनके पास पहले से ज्यादा बहुमत है. सरकार को महिला आरक्षण बिल लोकसभा से पारित कराना चाहिए, राज्यसभा में भी सरकार बहुमत की ओर बढ़ रही है और यहां उस बिल को पारित कराने के लिए हम बैठे हैं. आजाद ने कहा कि महिलाएं टीवी में एड देने और लड्डू बांटने से सशक्त नहीं होंगी उन्हें कानून बनाने का अधिकार मिलना चाहिए. आजाद ने कहा कि आपने NSSO की रिपोर्ट दबाया ताकि चुनाव में उसका नुकसान न हो. आजादी के बाद सबसे बढ़ी बेरोजगारी आज इस देश में है. सरकार ने छोटे उद्यमियों को काम छीनने का काम किया है, रोजगार दे नहीं पाए लेकिन नोटबंदी और जीएसटी से रोजगार छीनने का काम जरूर किया है.
3:42 PM (6 वर्ष पहले)

महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़े: आजाद

Posted by :- Anugrah Mishra
गुलाम नबी आजाद ने राज्यसभा में कहा कि सत्ताधारी दल के चेहरे पर ये दाग हमेशा रहेगा, उनके पास अभी भी मौका कि अक्टूबर से पहले ऐसे बयान देने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें. आजाद ने कहा कि पिछले पांच साल में बच्चियों से रेप के जितने मामले आए उतने कभी सुने नहीं थे. इन पांच साल में न महिलाएं पढ़ीं, न बचीं. आजाद ने कहा कि सरकार के खिलाफ रिपोर्ट देने पर उन्हें रिपोर्ट्स को पटल पर रखा जाना ही बंद कर दिया गया. महिलाओं के खिलाफ 83 फीसदी क्राइम बढ़ गया है और 2016 की रिपोर्ट के मुताबिक हर घंटे में 39 अपराध महिलाओं के खिलाफ हो रहे हैं. बेटी पढ़ाओ योजना के प्रचार पर ज्यादा पैसा खर्च हुआ है और यही हाल स्वच्छ भारत मिशन का है.
3:34 PM (6 वर्ष पहले)

पीएम को प्रज्ञा को निकालना चाहिए: आजाद

Posted by :- Anugrah Mishra
गुलाम नबी आजाद ने कहा कि भारत के सम्मान, एकता, अस्तित्व के लिए हम सरकार में और विपक्ष में रहेंगे. लेकिन देश की एकता और आजादी के लिए, मान-सम्मान के लिए ये तमाम चीजें जरूरी हैं. जो भी पार्टी इन चीजों को कमजोर करने की कोशिश करेगी वो चुनाव जीत सकती है लेकिन तब देश हार जाता है. हम हमेशा देश की विजयी चाहते हैं. आजाद ने कहा कि जिस साल में महात्मा गांधी की 150वीं सालगिरह मनाई जा रही है उसी साल में सत्ताधारी दल से ऐसे सांसद भी चुनकर आ रहे हैं जो गांधी के हत्यारे की सराहना कर रहे हैं. बीजेपी सांसद गांधी की हत्या करने वाले को देशभक्त बता रहे हैं. आजाद ने कहा कि पीएम मोदी से मेरी शिकायत है कि उन्हें तुरंत ही ऐसे सांसद को पार्टी से निकाल देना चाहिए था. आजाद भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा की ओर से दिए बयान का जिक्र कर रहे थे.
3:28 PM (6 वर्ष पहले)

आपका रास्ता नहीं अपनाएंगे: आजाद

Posted by :- Anugrah Mishra
राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि दोबारा चुने जाने के लिए पीएम मोदी और उनके मंत्रिमंडल को बधाई. आजाद ने कहा कि जेटली जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. आजाद ने कहा कि आज देश का चलन है कि लंबी-लंबी फेंकने मिलते हैं और जनता को इसकी मुबारकबाद. कांग्रेस नेता ने कहा कि हम हजार साल विपक्ष में रहेंगे लेकिन आपका रास्ता नहीं अपनाएंगे. उन्होंने कहा कि हम टीवी पर सरकार नहीं चला सकते, इसपर सत्ताधारी दलों की ओर से कुछ सांसदों ने आपत्ति भी जताई, हालांकि सभापति की ओर से उन्हें शांत करा दिया गया.
Advertisement
2:42 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Anugrah Mishra
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मोदी जी ने सिर्फ कांग्रेस की योजनाओं का नाम बदलने का काम किया है. उन्होंने कहा कि यह सरकार नया सिंड्रोम चालू कर दी है. चौधरी के संबोधन में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने पॉइंट ऑफ ऑर्डर दिया जिसपर स्पीकर ने आपत्ति को खारिज कर दिया. चौधरी ने कहा कि रोजगार की समस्या की ओर भी सरकार को ध्यान देना चाहिए साथ ही पाकिस्तान को लेकर भी मजबूत नीति बनाने की जरूरत है. चौधरी ने कहा कि आपकी पार्टी के लोग गोडसे के पक्ष में नारा लगाते हैं और दूसरी ओर आप महात्मा गांधी की जयंती मनाते हैं.
2:32 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Anugrah Mishra
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मैं मोदी जी से पूछना चाहता हूं कि अगर कांग्रेस स्पेश और मिसाइल मिशन न चलाती तो क्या आज चंद्रयान को अंतरिक्ष में भेजने की बात सोची जा सकती थी. देश में टेलिकॉम क्रांति लाने का काम कांग्रेस के शासन में हुआ है और जब टेलिकॉम की बात आती है तो राजीव गांधी का नाम आता है. अगर राजीव जी नहीं होते तो भारत टेलिकॉम क्षेत्र में इतना मजबूत हो पाता. चौधरी ने कहा कि अब 5 जी का जमाना आना वाला है और देश के लोगों को यह सुविधा मिलनी चाहिए. मनरेगा, आरटीआई, आरटीई, जमीन अधिग्रहण, खाद्य सुरक्षा लागू करने का काम कांग्रेस ने किया.                        

2:27 PM (6 वर्ष पहले)

देश को परमाणु-मिसाइल कांग्रेस ने दिया: अधीर

Posted by :- Anugrah Mishra
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि देश में परमाणु रिसर्च की नींव नेहरू के वक्त में होमी भाभा के साथ मिलकर रखी गई थी. उन्होंने कहा कि हम परमाणु परीक्षण के लिए वाजपेयी जी की सराहना करते हैं और सड़क परियोजना भी उन्हीं की देन थी. अगर आप हमारे नेता का नाम नहीं लेते तो आपकी सरकार में हमारा विश्वास कैसे होगा. पहले परमाणु देश हमें अछूत मानते थे लेकिन 2008 में हमने संसद से डील को पास कराया था. पीएम जहां जाएं उनका सम्मान हो यह हम सभी चाहते हैं. देश को मिसाइल सिस्टम कांग्रेस ने दिया जिसके दम पर आज आप पाकिस्तान को मिटाने की बात करते हैं.
2:26 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Anugrah Mishra
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि इस सरकार को श्रेय लेने की आदत है और उसके लिए तथ्यों में हेरफेर कर सकती है. उन्होंने कहा कि हरित क्रांति से लेकर नीली क्रांति का नारा आज ये सरकार दे रही है लेकिन यह सब योजनाएं कांग्रेस के शासन में लाई गईं थीं. उन्होंने कहा कि चुनाव में हम भले ही अलग-अलग लड़े हों लेकिन चुनाव के बाद सभी दल सिर्फ देश का विकास चाहते हैं. चौधरी ने कहा कि हम मोदी की जीत से खुश हैं लेकिन वह सिर्फ एक व्यक्ति हैं उससे ज्यादा खुशी भारत की जीत और उससे विकास से होती है.
2:12 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Anugrah Mishra
राज्यसभा में भी धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हो गई है. बीजेपी सांसद जेपी नड्डा ने चर्चा की शुरुआत करते हुए सदन में प्रस्ताव पेश कर दिया है.
Advertisement
2:11 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Anugrah Mishra
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि देश में जल संकट है और बिहार में चमकी बुखार से हालत खराब हो गई है लेकिन आप लोगों को कोई फिक्र नहीं है. नए सांसदों को भरोसा है कि हम कुछ करने की जरूरत नहीं सिर्फ मोदी बाबा पर भरोसा है कि वही पार करेगा. अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि नए सांसदों ने सोच कर रखा है कि मोदी बाबा पार करेगा और उसी की पूजा से सब उलझन निकल जाएगा. चौधरी ने कहा कि 2008-09 में आर्थिक मंदी के बावजूद भी देश की जीडीपी 8 फीसदी से ऊपर रही.
1:59 PM (6 वर्ष पहले)

पीएम मोदी बड़े सेल्स मैन हैं: चौधरी

Posted by :- Anugrah Mishra
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि विवेकानंद ने शांति और विश्व एकता का संदेश दिया था. उन्होंने कहा कि कोयला और टूजी में आज तक किसी को पकड़ कर रख पाए आप लोग, अब तक तो 6 साल हो गए आपकी सरकार को. चौधरी ने कहा कि आज तक क्यों सोनिया गांधी और राहुल गांधी बाहर हैं क्यों नहीं इन्हें जेल में नहीं डाल देते, हम तो चाहते हैं कि देश का कानून मजबूत हो और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो. चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी बड़े सेल्स मेन हैं और हम अपना प्रोडक्ट बेचने में नाकाम रहे और बीजेपी ने अपना अच्छा हो या बुरा प्रोडक्ट अच्छी से बेचने में सफल रही.
1:55 PM (6 वर्ष पहले)

विवेकानंद से PM की तुलना गलत: अधीर रंजन

Posted by :- Anugrah Mishra
धन्यवाद प्रस्ताव पर कांग्रेस की ओर से अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि राष्ट्रपति के भाषण का कंटेंट सत्ताधारी दल की ओर से तैयार किया गया था. उन्होंने कहा कि संसदीय प्रणाली में राष्ट्रपति का अभिभाषण सरकार की नीतियों की झलक होता है और मुझे आज इस पर अपने विचार रखने का मौका मिला है. चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ आपका नहीं हम सबका है. कांग्रेस सांसद ने कहा कि स्वामी विवेकानंद से प्रधानमंत्री की तुलना गलत है क्योंकि सिर्फ नाम नरेंद्र होने से समानता नहीं की जा सकती. चौधरी ने कहा कि मां गंगा और गंदी नाली की तुलना नहीं की जा सकती. इस पर सदन में हंगामा शुरू हो गया है और दोनों तरफ के सांसद अपनी सीट से खड़े हो गए हैं. 

1:43 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Anugrah Mishra
हिना गावित ने धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए कहा कि इस चुनाव में बड़े-बड़े राजनीतिक पंडितों को गलत ठहरा दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को अपने परंपरागत सीट छोड़कर देश के दूसरे हिस्से से चुनाव लड़ना पड़ा. उनकी सीट पर तो हमारी बड़ी दीदी ने हरा दिया है. गावित ने कहा कि हमने शहरी इलाकों में सीटें जीती साथ ही कई राज्यों की पूरी-पूरी सीटें जीतने में सफल रहे हैं. गावित ने कहा कि महिला सांसदों को चुनने में भी इस बार जनता काफी आगे रही है. गैस कनेक्शन देने के लिए देशभर की महिलाओं की ओर से प्रधानमंत्री को शुक्रिया कहना चाहूंगी. उन्होंने कहा कि गांव-गांव में शौचालय बनाकर पीएम मोदी ने महिलाओं के सम्मान की रक्षा करने का काम किया है.
1:34 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Anugrah Mishra
लोकसभा में अब धन्यवाद प्रस्ताव को पक्ष में बोलते हुए बीजेपी सांसद हिना गावित ने कहा कि देश की जनता ने मोदी को चुनकर सही फैसला किया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने संसद और संविधान के प्रति अपनी आस्था पहले ही जाहिर कर दी है. उन्होंने कहा कि देश में 70 साल बाद भी कुपोषण खत्म नहीं कर पाई क्योंकि कांग्रेस ने अब तक सिर्फ खोखले वादे किए थे. सांसद ने कहा कि नेता वो नहीं जो अच्छे भाषण दे, नेता वो जो गरीबों को राशन दे. हिना गावित ने कहा कि पीएम मोदी ने आज हिम्मत दी है कि देश ईमानदार रास्ते पर चल सकता है.
Advertisement
1:24 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Anugrah Mishra
धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सारंगी ने कहा कि अगले 5 साल हम जनता की भलाई के लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा कि आप हमारा साथ दें अगर नहीं देंगे तो मालूम है कि जनता क्या करेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता विपक्ष का पद हासिल करने लायक सीटें नहीं जुटा पाई है. उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारतीय संस्कृति का जय जयकार होने वाला है. उन्होंने कहा कि भारत माता की जयकार का विरोध नहीं होना चाहिए. सारंगी ने कहा कि विनम्रतापूर्वक इस देश की संस्कृति को समझो क्योंकि हम एक गलती किए थे जिससे देश का विभाजन होगा, लेकिन आज टुकड़े-टुकड़े गैंग को देश की जनता किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं करेगी.
1:19 PM (6 वर्ष पहले)

आज दुनिया में भारत की साख बढ़ी: सारंगी

Posted by :- Anugrah Mishra
लोकसभा में सांसद सारंगी ने कहा कि आज विश्व पटल पर भारत का मान बढ़ा है. उन्होंने कहा कि कई देशों के प्रतिष्ठित सम्मान आज पीएम मोदी को मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज भारत के पासपोर्ट की अहमियत बढ़ गई है और कहीं भी रह रहे भारतीय पर अगर आंच आई है तो मोदी सरकार ने उसे मुश्किल से निकालने का काम किया है. सारंगी ने कहा कि पहले की सरकारों ने विदेश में रह रहे भारतीयों की मदद करने से हाथ खड़े कर दिए थे लेकिन आज हमारी सरकार 24 घंटे एक करके विदेश में रह रहे भारतीयों के कल्याण के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार देश के लोगों की भलाई के लिए हर पल लगी हुई है.
12:52 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Anugrah Mishra
प्रताप चंद्र सारंगी ने धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कहा कि नरेंद्र मोदी के साथ सवा सौ करोड़ लोगों की हिम्मत है तभी वह कभी थकते नहीं है. जनभागीदारी के साथ वह सरकार को चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग ने प्रधानमंत्री को वोट दिया है, चुनाव से पहले लोगों को झूठा डर फैलाया गया लेकिन जनता ने समरता के लिए वोट दिया है. सारंगी ने कहा कि गरीब आज देश का प्रतिनिधित्व कर रहा है और देश की जनता ने वंशवाद की राजनीति को नकार दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हम लोगों पर उपकार किया है क्योंकि बगैर विलेन के हीरो का महत्व पता नहीं चलता.
12:44 PM (6 वर्ष पहले)

आज देश में मोदी लहर: सारंगी

Posted by :- Anugrah Mishra
धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत करते हुए सांरगी ने कहा कि हमारी सरकार ने पांच साल में अपने हर काम का हिसाब दिया है. उन्होंने कहा कि अबकी बार 300 पारा का नारा हमने नहीं देश की जनता ने लगाया और यह सफल हुआ है. देश की जनता ने मिलावट को स्वीकार नहीं किया और पूरी तरह से प्योर सरकार दी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी अकेले 300 के पार पहुंची है और यह बड़ी उपलब्धि है. सारंगी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर देश की जनता ने भरोसा किया है. आज चारों ओर नरेंद्र मोदी का लहर चल रहा है और पूर्वोत्तर से लेकर दक्षिण में भी मोदी लहर चला है. विकास के लिए जनता ने मोदी को चुना है.
12:24 PM (6 वर्ष पहले)

धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू

Posted by :- Anugrah Mishra
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने विशेष आर्थिक जोन संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश किया. लोकसभा में अब राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हो गई है. बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी ने प्रस्ताव सदन में पेश किया.
Advertisement
12:17 PM (6 वर्ष पहले)

लोकसभा में 2 अहम बिल पेश

Posted by :- Anugrah Mishra
लोकसभा में जम्मू कश्मीर आरक्षण संशोधन विधेयक को पेश किया गया. गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी ने गृहमंत्री अमित शाह की ओर से यह बिल सदन में पेश किया. इसके बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आधार और अन्य विधियां संशोधन विधेयक लोकसभा के भीतर पेश किया. विपक्षी सांसद एनके प्रेमचंद्रन ने कानून मंत्रालय के इस बिल का विरोध किया और इसे सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ बताया. प्रेमचंद्रन ने कहा कि यह बिल मूलभूत अधिकारों के खिलाफ है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट भी आधार को देशहित में बता चुका है और इससे किसी भी तरह से निजता का उल्लंघन नहीं होता. उन्होंने कहा कि आज 68 करोड़ लोगों को आधार से सिम कार्ड मिले हैं और बैंक खाते इसके जरिए खोले जा रहे हैं. मंत्री ने सदन से इस बिल को पेश करने की अपील की, जिसके बाद ध्वनिमत से आधार बिल पेश कर दिया गया.
12:03 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Anugrah Mishra
लोकसभा में प्रश्न काल खत्म हो चुका है. स्पीकर ओम बिड़ला ने सदन में बताया कि उन्हें कई मुद्दों पर स्थगन प्रस्ताव के नोटिस मिले हैं लेकिन किसी भी प्रस्ताव का मंजूर नहीं किया गया है. विपक्ष के नेताओं ने शिक्षा नीति के विषय पर चर्चा की मांग की जिसे स्पीकर ने खारिज करते हुए कहा कि आप इसके लिए आधे घंटे की चर्चा के लिए लिखकर दें तो इस विषय पर चर्चा कराई जा सकती है. सदन में अब दस्तावेज पटल पर रखे जा रहे हैं.
11:37 AM (6 वर्ष पहले)

AAP ने उठाया दिल्ली में अपराध का मुद्दा

Posted by :- Anugrah Mishra
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने दिल्ली में बढ़ते अपराध की बढ़ती घटनाओं का मुद्दा राज्यसभा के भीतर उठाया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में एक साल में 2 हजार से ज्यादा रेप केस दर्ज हुए हैं. इस पर बीजेपी सांसद विजय गोयल ने खड़े होकर अपनी आपत्ति जताई हालांकि सभापति की ओर से उन्हें बैठ जाने के लिए कहा गया. संजय सिंह ने दिल्ली के हालात पर गृहमंत्री से एक बैठक बुलाने की मांग की ताकि अपराध पर लगाम लगाई जा सके.
11:29 AM (6 वर्ष पहले)

राज्यसभा में उठे अहम मुद्दे

Posted by :- Anugrah Mishra
राज्यसभा में मनोनीत सांसद राकेश सिन्हा ने मुजफ्फरपुर में एम्स के निर्माण की अपील करते हुए सरकार से आग्रह किया कि इसके जरिए उत्तर बिहार की जनता को काफी लाभ होगा. इसके बाद कांग्रेस सांसद पीएल पुनिया ने यूपी में मेंथा किसानों की समस्या को उठाते हुए कहा कि सरकार को किसानों के लिए जरूरी नीति बनानी चाहिए ताकि इसके कारोबार को नुकसान न हो सके. कांग्रेस सांसद मोतीलाल वोहरा ने कोर्ट में पेडिंग मामलों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या में वृद्धि की जाए और रिटायरमेंट की आयु भी बढ़ाई जाए ताकि लंबित मामलों में कमी लाई जा सके. कांग्रेस सांसद ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के सुझावों पर सरकार से विचार करने की अपील की.
11:10 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Anugrah Mishra
राज्यसभा में विभिन्न दलों के सांसद जल संकट की समस्याएं उठा रहे हैं. सांसदों ने देश में पेय जल संकट की ओर सरकार का ध्यान दिलाया. सभापति ने कहा कि यह समस्या पूरी दुनिया में बढ़ रही है और इस पर सदन में चर्चा होनी चाहिए. उन्होंने सांसदों ने कहा कि आप इस पर एक नोटिस दें और मैं उसे स्वीकार करने के पक्ष में हूं ताकि इस गंभीर मुद्दे पर सदन के भीतर चर्चा कराई जा सके. सांसदों ने मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में जलसंकट का मुद्दा उठाया.
Advertisement
11:02 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Anugrah Mishra
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. लोकसभा में प्रश्न काल चल रहा है.
11:00 AM (6 वर्ष पहले)

जल संकट पर चर्चा के लिए नोटिस

Posted by :- Anugrah Mishra
लोकसभा में डीएमके सांसद टीआर बालू ने तमिलनाडु में जल संकट को लेकर चर्चा के लिए नोटिस दिया है. वहीं राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने राजधानी दिल्ली में बढ़ते अपराध पर शून्य काल में चर्चा के लिए नोटिस दिया है. आरजेडी सांसद मनोज झा ने उच्च सदन में मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से बच्चों की मौत पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का नोटिस दिया है.
10:44 AM (6 वर्ष पहले)

संसद में TMC का प्रदर्शन

Posted by :- Anugrah Mishra


10:43 AM (6 वर्ष पहले)

धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा

Posted by :- Anugrah Mishra
संसद के दोनों सदनों में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू की जाएगी. राज्यसभा में जेपी नड्डा धन्यवाद प्रस्ताव को पेश करेंगे वहीं लोकसभा में प्रताप सारंगी इस प्रस्ताव को चर्चा के लिए पेश करेंगे. इसके अलावा लोकसभा में आज गृहमंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर आरक्षण संशोधन विधेयक पेश करेंगे, वहीं आधार संशोधन विधेयक और विशेष आर्थिक जोन विधेयक भी संसद के एजेंडे में शामिल है.
Advertisement
Advertisement