scorecardresearch
 

रतन लाल और अंकित शर्मा के हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में: अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अंकित शर्मा पर जिसने चाकू चलाए, उसकी वीडियो आज उपलब्ध है, आवाज भी उपलब्ध है, वह व्यक्ति भी आज दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में है.

Advertisement
X
गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)
गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)

  • अमित शाह बोले- 700 से ज्यादा एफआईआर दर्ज
  • दिल्ली हिंसा पर चर्चा के जवाब में गृह मंत्री का बयान

दिल्ली हिंसा में मारे गए हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल और आईबी के कर्मचारी अंकित शर्मा के हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में है. गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को राज्यसभा में ये जानकारी दी. अमित शाह ने कहा कि अंकित शर्मा पर जिसने चाकू चलाए, उसकी वीडियो आज उपलब्ध है, आवाज भी उपलब्ध है, वह व्यक्ति भी आज दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में है.

बता दें कि रतन लाल की मौत के मामलों में सात लोगों की गिरफ्तारी की गई है. साथ ही नालों में मिली लाश के कनेक्शन में पंकज, लोकेश, सुमित और अंकित को गिरफ्तार किया गया है.

अमित शाह ने कहा कि दिल्ली हिंसा में अब तक 700 से ज्यादा एफआईआर दर्ज किए जा चुके हैं. जो हथियार बरामद किए गए उनमें देशी और ऑटोमैटिक दोनों शामिल हैं. हिंसा में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए 40 से ज्यादा टीमें बनाई गईं हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- राज्यसभा में बोले अमित शाह- NPR के सर्वे में किसी को नहीं बनाया जाएगा 'संदिग्ध

गृह मंत्री ने कहा कि दिल्ली हिंसा से ठीक पहले 22 फरवरी को कुछ सोशल मीडिया अकाउंट बनाए गए और 26 फरवरी को बंद कर दिए गए. वे लोग भी कहीं बैठे होंगे और मेरी बात सुन रहे होंगे, उनको लगता है कि वे बच जाएंगे लेकिन मैं साफ कर दूं उनको पाताल से भी ढूंढ कर लाएंगे.

गृह मंत्री ने और क्या कहा...

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सभी 50 गंभीर मामले में 3 एसआईटी स्तर पर बांटकर डीआईजी और आईजी लेवल पर जांच हो रही है. 49 मामले हथियारों के हैं. 52 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 125 हथियार जिनका इस्तेमाल हुआ जब्त किया गया है. कुल 2647 लोगों को या तो हिरासत में लिया गया है या गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली हिंसा: रतनलाल और अकबरी देवी की मौत के केस में 9 लोग गिरफ्तार

अमित शाह ने राज्यसभा में कहा कि 24 फरवरी के पहले ही सूचना आ चुकी थी कि पैसे विदेश से भी आए हैं. देश से भी आएं हैं और दिल्ली में भी बांटे गए हैं. जांच हो ही रही थी, इसी बीच दंगा हो गया.

Advertisement
Advertisement