scorecardresearch
 

राज्यसभा में बोले संजय सिंह- अगर केजरीवाल आतंकवादी तो सरकार गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही

संजय सिंह ने कहा कि योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि दिल्ली के सीएम पाकिस्तान से जुड़े हैं. उन्हें इसका प्रमाण देना चाहिए. वे चुनाव से पहले दिल्ली में तनाव पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement
X
संजय सिंह बोले- केजरीवाल को बदनाम करने की कोशिश (फाइल फोटो)
संजय सिंह बोले- केजरीवाल को बदनाम करने की कोशिश (फाइल फोटो)

  • राज्यसभा में उठा केजरीवाल को आतंकवादी कहने का मुद्दा
  • संजय सिंह बोले- केजरीवाल को बदनाम करने की कोशिश

भारतीय जनता पार्टी (बीजपी) की ओर से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी बताने का मुद्दा बुधवार को राज्यसभा में उठा. आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी निर्वाचित सीएम अरविंद केजरीवाल को बदनाम करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि अगर वह आतंकवादी हैं, तो सरकार चुप क्यों बैठी है. सरकार उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही है. इससे केजरीवाल का परिवार और उनके बच्चे आहत हैं.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए संजय सिंह ने कहा कि 'ढोंगी बाबा' कह रहे हैं कि दिल्ली के सीएम पाकिस्तान से जुड़े हैं. उन्हें इसका प्रमाण देना चाहिए. वे चुनाव से पहले दिल्ली में तनाव पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- प्रकाश जावड़ेकर के बोल, 'केजरीवाल के आतंकवादी होने के कई सबूत'

विजय गोयल ने दिया जवाब

संजय सिंह के हमले का जवाब देते हुए बीजेपी सांसद विजय गोयल ने कहा कि वो केजरीवाल ही हैं जो जेएनयू में टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ खड़े थे. वो केजरीवाल थे जिन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे. इतना ही नहीं उन्होंने बालाकोट एयर स्ट्राइक के सबूत मांगे. उन्होंने बाटला हाउस एनकाउंटर पर सवाल उठाया था. अगर यह भारत विरोधी रुख नहीं है, तो और क्या है.

ये भी पढ़ें- मैदान में उतरीं केजरीवाल की बेटी, पूछा- क्या विकास करने वाला आतंकी हो सकता है?

बीजेपी नेताओं ने बताया था आतंकवादी

गौरतलब है कि बीजेपी के सांसद परवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल की तुलना आतंकवादी से की थी. एक जनसभा में परवेश वर्मा ने कहा था कि केजरीवाल जैसे नटवरलाल...केजरीवाल जैसे आतंकवादी देश में छुपे बैठे हैं. हमें तो सोचने पर मजबूर होना पड़ता है हम कश्मीर में पाकिस्तानी आतंकवादियों से लड़ें या फिर केजरीवाल जैसे आतंकवादियों से इस देश में लड़ें.

पहले परवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी बताया उसके बाद मोदी सरकार में मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी इस पर मुहर लगा दी. प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि आज केजरीवाल पूछ रहे हैं कि क्या मैं आतंकवादी हूं, तो हां इस बात के कई सबूत हैं. प्रकाश जावड़ेकर के इस बयान पर आम आदमी पार्टी चुनाव आयोग में शिकायत करने जा रही है.

Advertisement

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ‘...केजरीवाल एकदम मायूस चेहरा करके पूछ रहे हैं कि क्या मैं आतंकवादी हूं? इसके बहुत सबूत हैं...आपने खुद कहा था मैं अराजकतावादी हूं. तो आतंकवादी और अराजकतावादी में बहुत ज्यादा अंतर नहीं होता है.’

Advertisement
Advertisement