scorecardresearch
 

पैरिस हिल्टन ने जॉन मैक्केन की उड़ाई खिल्ली

अमेरिका की रईस अभिनेत्री और मॉडल पैरिस हिल्टन की विज्ञापन फिल्म इन दिनों अमेरिका में धूम मचा रखी है. इसमें हिल्टन ने जॉन मैक्केन और बराक ओबामा का मजाक उड़ाया है.

Advertisement
X
पैरिस हिल्‍टन
पैरिस हिल्‍टन

अमेरिका की रईस अभिनेत्री और मॉडल पैरिस हिल्टन की विज्ञापन फिल्म इन दिनों अमेरिका में धूम मचा रखी है. इसमें हिल्टन ने जॉन मैक्केन और बराक ओबामा का मजाक उड़ाया है. अगर हिल्टन की चली तो वह व्हाइट हाउस को गुलाबी रंग में पुतवा देगी.
हाल ही में जारी पैरिस हिल्टन की विज्ञापन फिल्म में जॉन मैक्केन और बराक ओबामा का जमकर मजाक उड़ाया गया है.इस फिल्‍म में हिल्‍टन ने देश की ऊर्जा नीति पर अपने सुझाव भी रखे हैं. वह ओबामा और मैक्केन के विचारों को मिलाकर एक नया विकल्प पेश करने का इरादा रखती हैं.
जॉन मैक्केन के प्रचार तंत्र के प्रवक्ता टकर बाण्ड्स ने पैरिस हिल्टन की इस फ़िल्म पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हालांकि पैरिस हिल्टन उतनी बड़ी सेलिब्रिटी नहीं हैं जितने बड़े बराक ओबामा हैं, लेकिन उनकी ऊर्जा नीति ज़रुर बेहतर है.
एक धनी परिवार की वारिस पैरिस हिल्टन की हालांकि राजनीति में कोई रुचि नहीं रही है.मज़ाक के रुप में तैयार उनकी यह फ़िल्म बताती है कि वे राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल होने की सोच रही हैं.
दरअसल रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी जॉन मैक्केन ने पेरिस और ब्रिटनी की तस्वीरों को लेकर उन्होंने एक विज्ञापन प्रचारित, प्रसारित करवाया था, जिसमें कहा गया था कि डेमोक्रेटिक प्रत्याशी बराक ओबामा ने अपनी छवि किसी प्रसिद्ध रॉक स्टार जैसी बना रखी है और प्रत्येक प्रसिद्ध व्यक्ति चाहे वह ‍पेरिस हिल्टन हों या ब्रिटनी स्पीयर्स, अमेरिका का राष्ट्रपति नहीं बन सकता है. जॉन मैक्केन ने जो विज्ञापन प्रसारित कराया है उसमें पेरिस को एक स्विमिंग पूल के पास धूप सेंकने वाली बेंच पर अधलेटी दिखाया गया है.

Advertisement
Advertisement