मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी (माकपा) के विधायक अजीत सरकार की हत्या मामले में राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को जमानत मिल गई है. उन्हें पटना हाईकोर्ट ने इस मामाले में जमानत दे दी है.
पप्पू यादव फरवरी 2005 से तिहाड़ जेल में बंद हैं. यादव को 14 फरवरी 2005 को अदालत ने अजीत सरकार हत्या मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई थी. पप्पू यादव को 14 जून 1998 को माकपा विधायक अजीत सरकार की हत्या के आरोप में अदालत ने दोषी ठहराया था.