पंकज आडवाणी ने यहां विश्व पेशेवर बिलियर्डस चैम्पियनशिप में खिताब अपने नाम कर इतिहास रच दिया और वह गीत सेठी के बाद ट्राफी जीतने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने.
9 बार के चैंपियन रसेल को हराया
इस 24 वर्षीय भारतीय ने नौ बार के चैम्पियन कतर के माइक रसेल को 2030-1253 से हराकर उलटफेर करते हुए खिताब जीता. उन्होंने ब्रेक तक 800 अंक की बढ़त बना ली थी.आडवाणी अमेच्योर विश्व बिलियर्डस एंड स्नूकर चैम्पियनशिप भी जीत चुके हैं. वर्ष 2006 में गीत सेठी यहां ट्राफी जीतने वाले पहले भारतीय थे. रसेल ने सेमीफाइनल में भारत के रूपेश शाह को 1366..880 से जबकि आडवाणी ने हमवनत ध्रुव सितवाला को 1037-972 से हराया था.