शास्त्रीय संगीत के मेवाती घराने के पंडित जसराज ने मन्ना डे के निधन पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि मन्ना डे की मखमली आवाज का जादू हमेशा सिर चढ़कर बोलेगा. उनका संगीत अमर है.
आज तक के साथ खास बातचीत के दौरान पंडित जसराज ने कहा कि मन्ना डे ने जटिल स्वरलिपियों को सहज ढंग से गाकर बड़े-बड़े गायकों को हैरान कर दिया था. शास्त्रीय संगीत तो उनकी पहचान रही लेकिन कव्वाली हो या गजल या फिर लोकगीतों पर आधारित गीत, उन्होंने हर अंदाज में अपने सुरों का ऐसा इंद्रजाल सजाया जो कभी नहीं टूटेगा.
उन्होंने कहा कि मन्ना डे ने सुरों का ऐसा लोक बनाया जो हमेशा आलोकित होता रहेगा. उन्होंने बहुत सी भाषाओं में हजारों गाने गाये लेकिन उसी भाषा की मिठास और अंदाज में. मेरे प्रिय गायकों में से एक मन्ना डे साहब को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि.