scorecardresearch
 

भारत के आम निर्यात बाजार में सेंघ लगा रहे हैं पाकिस्तानी बागान मालिक

यूरोप के नए कठोर नियमों के कारण पाकिस्तानी आम बागान मालिकों को फल के निर्यात में भारत के हिस्से पर अपना कब्जा जमाने की उम्मीद है. फलों के राजा आम के मामले में दोनों देशों के अपने-अपने दावे हैं. दोनों अपने यहां की प्रजाति को बेस्ट बताते हैं.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

यूरोप के नए कठोर नियमों के कारण पाकिस्तानी आम बागान मालिकों को फल के निर्यात में भारत के हिस्से पर अपना कब्जा जमाने की उम्मीद है. फलों के राजा आम के मामले में दोनों देशों के अपने-अपने दावे हैं. दोनों अपने यहां की प्रजाति को बेस्ट बताते हैं.

आर्थिक रूप से देखें तो पाकिस्तान के आम उत्पादकों को इसमें बढ़त हासिल है. दोनों देशों के सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 'पाकिस्तान ने पिछले साल 1,00,000 टन आम का निर्यात किया था जिसकी कीमत 4.86 करोड़ डॉलर थी जबकि भारत ने 4.46 करोड़ डॉलर कीमत के 56,000 टन आम का निर्यात किया था.'

इस बीच यूरोपीय संघ की ओर से भारत के अलफांसो आम पर लगे प्रतिबंध के कारण पाकिस्तान के निर्यात की संभावनाएं बढ़ गई हैं. यूरोपीय संघ ने इस भारतीय प्रजाति के आम में कीड़े निकलने के बाद 1 मई से उस पर प्रतिबंध लगा दिया है.

Advertisement
Advertisement