scorecardresearch
 

पाकिस्तानः मिंगोरा में बम विस्फोट में तीन मरे, 12 घायल

उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान की अशांत स्वात घाटी के एक भीड़भाड़ वाले बाजार में एक आत्मघाती बम विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि 12 अन्य घायल हो गए.

Advertisement
X

उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान की अशांत स्वात घाटी के एक भीड़भाड़ वाले बाजार में एक आत्मघाती बम विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि 12 अन्य घायल हो गए.

पुलिस ने बताया कि यह आत्मघाती बम विस्फोट मिंगोरा में सोहराब खान चौक के समीप भीड़भाड़ वाले बाजार में हुआ. इससे महज कुछ देर पहले सुरक्षाबलों ने शहर में एक आत्मघाती बम हमलावर को गिरफ्तार किया था जबकि दो अन्य आतंकवादियों को मार गिराया था.

घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. अस्पताल प्रशासन के अनुसार तीन की हालत गंभीर है.

अधिकारियों के अनुसार एक गिरफ्तार आदमी ने बताया था सोहराब खान चौक पर कुछ आतंकवादी छिपे हुए हैं. सुरक्षाबलों ने उसके बाद एक मकान को चारों ओर घेरा लिया. सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया जबकि तीसरा मकान से बाहर आया और विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया.

खबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अमीर हैदर ने आतंकवादी हमले की निंदा की है और इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं.

Advertisement
Advertisement