scorecardresearch
 

आतंक को समाप्त करने में संजीदगी दिखाए पाक: पीएम

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज पाकिस्तान से कहा कि वह अपनी धरती से सक्रिय आतंकी समूहों को नष्ट करे और अगर वह संजीदगी और भरोसा दिखाता है तो भारत पीछे नहीं रहेगा.

Advertisement
X

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज पाकिस्तान से कहा कि वह अपनी धरती से सक्रिय आतंकी समूहों को नष्ट करे और अगर वह संजीदगी और भरोसा दिखाता है तो भारत पीछे नहीं रहेगा.

अनंतनाग-काजीगुंड रेल मार्ग का उद्धाटन
अनंतनाग-काजीगुंड रेल मार्ग के उद्घाटन पर प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि पाकिस्तान आतंकी गिरोहों के खिलाफ चल रही कार्रवाई को उसके जायज अंजाम तक पहुंचाएगा. उन्हें इन गिरोहों को नष्ट करना होगा, चाहे वह कहीं से भी सक्रिय हों और किसी भी मकसद से काम कर रहे हों. पाकिस्तान की जनता और वहां की सरकार से सद्भावना और संजीदगी दिखाने का आह्वान करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं पहले भी कह चुका हूं कि अगर ऐसा होता है तो जवाब देने में भारत भी पीछे नहीं रहेगा.

आतंकियों की विचारधारा गलत
प्रधानमंत्री ने स्पष्ट संकेत देते हुए कहा कि यह ख्याल अपने आप में गलत है कि आतंकवादियों की विचारधारा रखकर कोई किसी समझौते पर पहुंच सकता है या उन्हें कोई अपने मकसद के लिए इस्तेमाल कर सकता है. उन्होंने कहा कि  आखिरकार वह आप ही के खिलाफ हो जाते हैं और सिर्फ मौत और तबाही लाते हैं. आतंकवाद का असली चेहरा पाकिस्तान की जनता के सामने स्पष्ट हो चुका है और उन्होंने अपनी आंखों से इसे देखा है. उन्होंने कहा कि भारत पाकिस्तान पर दबाव डालेगा कि वह उन तत्वों की गतिविधियों पर अंकुश लगाए, जो इस देश में आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त हैं.

आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करे पाक
प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर उन्हें सरकारी शह हासिल नहीं है तो पाकिस्तान सरकार की यह जिम्मेदारी है कि वह उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करे, उनके शिविरों को तबाह करे और उनके मूलभूत ढांचे को नष्ट करे. सिंह ने कहा कि आतंकी कार्रवाइयों की साजिश रचने वालों को मानवता के खिलाफ अपने बर्बर गुनाहों की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.

Advertisement
Advertisement