मुंबई हमलों की जांच के लिए पाकिस्तान ने 3 सदस्यीय कमिटी के गठन की घोषणा की है. कमिटी को मामले की जांच में भारत की खुफिया एजंसियों से सूचानाओं के आदान-प्रदान की अनुमति दी जाएगी.
पाकिस्तानी समाचार चैनल जिओ टीवी की रिपोर्ट के अनुसार कमिटी में संघीय जांच एजंसी के अडिशनल डाइरेक्टर जनरल जावेद इकबाल, खालिद कुरैशी और लियाकत अली खान शामिल हैं. इकबाल कमिटी का नेतृत्व करेंगे.
सूत्रों के अनुसार आयोग को जरूरत होने पर ही भारत भेजा जाएगा. पाकिस्तानी समाचारपत्र 'द न्यूज' के अनुसार कमिटी के तीनों सदस्य भारत की सुरक्षा एजंसियों से सीधे जुड़े रहेंगे.
आतंरिक मामलों के सचिव सैयद कमाल शाह ने कमिटी के गठन की पुष्टि करते हुए कहा कि कमिटी जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट आतंरिक मामलों के मंत्रालय को पेश करेगी, जिसके बाद उसे प्रधानमंत्री को सौंपा जाएगा.