पाकिस्तान 26 नवंबर को मुंबई पर हुए आतंकी हमले की साजिश करने वाले संदिग्धों से पूछताछ करने की भारत को इजाजत दे सकता है. इस आशय की खबर पाकिस्तान के अखबार 'द नेशन' ने दी है. द नेशन के संवाददाता शायक हुसैन के अनुसार पाकिस्तान सरकार का कहना है कि भारत ने अभी तक उन्हें कोई पुख्ता सबूत नहीं दिए हैं.
अखबार के अनुसार भारत अगर पुख्ता सबूत मुहैया कराए तो पाकिस्तान उसे संदिग्धों से पूछताछ की इजाजत दे सकता है. आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर जरार शाह और जकीउर्ररहमान लखवी को हिरासत में ले लिया गया है. हालांकि पाकिस्तान ने दोहराया है कि वह इन्हें भारत के हवाले नहीं करेगा.