दो दिन की यात्रा पर सिंगापुर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि पड़ोसी देश अपने नाम के अर्थ पर खरा नहीं उतरता और नापाक हरकतें करता रहता है.
सिंगापुर में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए, राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटाने का बचाव किया और कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक पूर्ण राज्य (जम्मू और कश्मीर) देश के बाकी हिस्सों के साथ एकीकृत नहीं था. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार कभी भी राष्ट्रहित से समझौता नहीं करेगी.
आज सिंगापुर में भारतीय समुदाय के लोगों से बातचीत करने का सुअवसर मिला। सिंगापुर में रहने वाले भारतीयों ने अपनी मेहनत,ऊर्जा, प्रतिभा और लगन के चलते भारत एवं भारतवासियों के बारे में यहां एक सकारात्मक छवि बनायी है। भरतवंशियो के साथ भारत का एक भावनात्मक संबंध हमेशा बना रहेगा। pic.twitter.com/Xv3dgrh5Iu
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) November 19, 2019
राजनाथ सिंह सिंगापुर दौरे पर सुपर पूमा हेलिकॉप्टर में उड़ान भी भरा . इस दौरान उनके साथ सिंगापुर के वायुसेना के अधिकारी भी मौजूद रहे.
Visited the Sembawang Air Base in Singapore today.
Took a familiarisation air sortie in Super Puma Helicopter of Singapore Air Force. pic.twitter.com/S36VER55A0
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) November 19, 2019
राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा, 'हमारा एक पड़ोसी है जिसका नाम पाकिस्तान (शुद्ध भूमि) है, लेकिन वह 'ना-पाक' हरकतें करता रहता है.' बता दें कि पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटाने के बाद भारत के साथ राजनयिक संबंध तोड़ दिए.