रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज गुरुवार को दो दिन के दौरे पर अरुणाचल प्रदेश के तंवाग जाएंगे. राजनाथ इस दौरान चीन सीमा के पास सुरक्षा का जायजा लेंगे. साथ ही वह तवांग युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण भी करेंगे.
राजनाथ सिंह अपने दौरे के दौरान 15 नवंबर (शुक्रवार) को बुमला क्षेत्र में सेना की चौकियों पर भी जाएंगे. वे इस क्षेत्र में बने एक पुल का उद्घाटन करेंगे. रक्षा मंत्री के रूप में राजनाथ सिंह का अरुणाचल प्रदेश का ये पहला दौरा होगा.
सियाचिन दौरे पर जा चुके हैं राजनाथDefence Ministry officials: Defence Min Rajnath Singh to visit Tawang in Arunachal Pradesh tomorrow to review security preparedness. He will lay wreath at Tawang War Memorial.On Nov 15,he will visit army post in BumLa area. He will also inaugurate an important river bridge there. pic.twitter.com/waFc9Uitep
— ANI (@ANI) November 13, 2019
राजनाथ सिंह पिछले महीने सियाचिन दौरे पर भी गए थे . उनके साथ सेना प्रमुख बिपिन रावत भी थे. रक्षा मंत्री, सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के साथ श्योक नदी के ऊपर बने रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण पुल का उद्घाटन करने के लिए लद्दाख में थे, जो चीन के साथ लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) दौलत बेग ओल्डी सेक्टर तक कनेक्टिविटी को आसान बना देगा.
सामरिक दृष्टि से राजनाथ सिंह का तवांग दौरा काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि यह चीनी सीमा से सटा हुआ है. इससे सटा डोकलाम भी हमेशा सुर्खियों में रहा है जहां चीनी सैनिकों की घुसपैठ की खबरें अक्सर आती रहती हैं. चीन डोकलाम पर अपना दावा करता रहा है और जबकि तिब्बत का हिस्सा बताता रहा है. (एजेंसी से इनपुट)