पाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्री रहमान मलिक ने आज कहा कि पाकिस्तान मुंबई हमलों के सिलसिले में सात संदिग्धों के मुकदमे से जुड़े कुछ तकनीकी मुद्दों पर भारत के साथ संपर्क बनाये हुए है.
मलिक ने भारतीय उच्चायुक्त शरद सब्बरवाल के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से यह बात कही.
उन्होंने कहा कि मुंबई हमले मामले में कुछ तकनीकी समस्याएं हैं और इन समस्याओं को दूर करने के लिए वार्ता प्रक्रिया चल रही है.
मलिक ने कहा कि क्षेत्रीय शांति एवं स्थिरता बरकरार रखने तथा आतंकवाद के खिलाफ साझे कदमों के बारे में तय किये गये बिन्दुओं पर प्रगति हुई है.