scorecardresearch
 

इमरान खान ने दिया न्योता तो सिद्धू ने बांधे उनकी तारीफों के पुल

बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान के भावी प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है. सिद्धू के अलावा कपिल देव, सुनील गावस्कर और आमिर खान को भी निमंत्रण मिला है.

Advertisement
X
नवजोत सिंह सिद्धू (photo credit- Getty Images)
नवजोत सिंह सिद्धू (photo credit- Getty Images)

शपथ ग्रहण समारोह में इमरान खान के न्योते से पूर्व क्रिकेटर और पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू काफी उत्साहित हैं. 'आजतक' से खास बातचीत करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू का कहना है कि इमरान खान के पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने से भारत और पाकिस्तान के संबंधों में अच्छा असर पड़ेगा. क्योंकि इमरान खान एक ईमानदार व्यक्ति हैं. उनकी इंटेंशन साफ है. उन्होंने अपने अंदाज में कहा कि जैसी दृष्टि, वैसी सृष्टि .

सिद्धू का कहना है कि इमरान खान पाकिस्तान के लोगों के लिए कुछ करना चाहते हैं. उन्होंने संघर्ष किया है. नीचे से उठ करके आए हैं. एक सीट से सफर शुरू करके आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं.

उन्होंने कहा, 'मुझको पूर्ण विश्वास है कि एक नया परिवर्तन आएगा. एक नई सुबह होगी. अपने न्योते पर नवजोत सिंह सिद्धू का कहना है कि इमरान खान ने मुझको बुलाया है. सुनील गावस्कर को बुलाया है. आमिर खान को बुलाया और कपिल देव को बुलाया है. यह सम्मान की बात है. मैं यही चाहता हूं कि इमरान खान के आने से दो देशों के संबंध की अच्छी शुरुआत हो और बातचीत का सिलसिला शुरू होना चाहिए. बातचीत ही समस्या के समाधान का रास्ता है. टेबल पर बैठ कर ही किसी भी समस्या का समाधान निकाला जा सकता है.'

Advertisement

मिलिट्री के इशारों पर इमरान खान के चलने के सवाल पर नवजोत सिंह सिद्धू का कहना है कि इन सब बातों का कोई अर्थ नहीं है. इमरान खान अपने इरादे पहले साफ कर चुके हैं. उन्होंने साफ तौर से कहा है कि भारत एक कदम बढ़ाएगा तो वह दो कदम उठाने को तैयार हैं. उन्होंने यह बातें कहकर के भारत और पाकिस्तान के संबंधों में एक नई शुरुआत की है. इस बात को उसी ढंग में लेना चाहिए. इधर-उधर की बातें करने से कोई फायदा नहीं है. उन्होंने कहा कि बुराई को बुराई के तरीके से हैंडल करना चाहिए और अच्छाई को अच्छाई के तरीके से.

कश्मीर का राग अलापने के इमरान खान के सवाल पर नवजोत सिंह सिद्धू का कहना है कि क्या चुप बैठ जाएं. बात तो बढ़ानी पड़ेगी. कहीं से तो शुरू करनी पड़ेगी. कुछ ना कुछ रास्ता तो निकालना पड़ेगा. इसका मतलब ये नहीं कि हम चुप बैठ जाए, बात ही ना करें. सिद्धू का कहना है कि बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान बातचीत से होगा. इमरान खान के आने से उनको पूरी उम्मीद बंधी है कि पहले वाली स्थिति नहीं रहने वाली है.

इमरान खान से बहुत प्रभावित हुआ: नवजोत सिंह सिद्धू

नवजोत सिंह सिद्धू ने ये भी कहा कि क्रिकेट में तो इमरान खान बहुत बड़े क्रिकेटर थे. जब पहली बार इमरान खान से मिले तो बहुत प्रभावित हुए थे. इमरान खान को देखकर उनका व्यक्तित्व ने उनको काफी प्रभावित और आकर्षित किया था. सिद्धू  ने बताया कि शुरू में वो इमरान खान की बॉलिंग से काफी डरते थे.

Advertisement

नवजोत सिंह सिद्धू का कहना है कि वो चाहते हैं कि उनके मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ननकाना साहिब उनके साथ जाएं. ये उनका सपना है. उन्होंने कहा कि इमरान खान के आने के बाद तमाम चीजों की उम्मीद बंधी हैं और उम्मीद पर तो पूरी दुनिया कायम है.

Advertisement
Advertisement