scorecardresearch
 

PAK की चोरी के बाद सीनाजोरी, कहा- भारतीय सीमा के पास नहीं खोदी सुरंग

बीएसएफ के प्रवक्ता के मुताबिक भारत ने पाकिस्तान रेंजर्स के सामने इस सुरंग को लेकर कड़ी आपत्ति जताई. लेकिन पाकिस्तान रेंजर्स ने सुरंग खोदने में अपनी किसी तरह की संलिप्तता से साफ मना कर दिया.

Advertisement
X
बीएसएफ ने मार्च में सुरंगा का पर्दाफाश किया था
बीएसएफ ने मार्च में सुरंगा का पर्दाफाश किया था

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान एक बार फिर अपनी करतूत से मुकर गया है. उसने भारतीय सीमा के पास सुरंग खोदे जाने में किसी भी तरह की भूमिका से साफ इनकार किया है. अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास आरएस पुरा सेक्टर में इस सुरंग का पता बीएसएफ ने मार्च के महीने में लगाया था.

बीएसएफ के प्रवक्ता के मुताबिक, भारत ने पाकिस्तान रेंजर्स के सामने इस सुरंग को लेकर कड़ी आपत्ति जताई. लेकिन पाकिस्तान रेंजर्स ने सुरंग खोदने में अपनी किसी तरह की संलिप्तता से साफ मना कर दिया. हालांकि पाकिस्तान ने बीएसएफ के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि वे भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं होने देंगे.

गुरुवार को आरएस पुरा की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आक्ट्राय पोस्ट के सामने कमांडर स्तर की बैठक हुई थी. इसमें बीएसएफ के डीआईजी बीएस कसाना और पाकिस्तान की ओर से ब्रिगेडियर वसीम जफ्फर भट्टी शामिल थे.

Advertisement

तीन घंटे तक चली बैठक
भारत-पाकिस्तान की यह फ्लैग मीटिंग सुबह 9 बजे से साढ़े बारह बजे तक चली. बता दें कि आरएसपुरा की एएमके पोस्ट पर पाकिस्तान की ओर से खोदी गई सुरंग का खुलासा बीएसएफ ने किया था. इस सुरंग का इस्तेमाल आतंकवादियों को भारत पहुंचाने के लिए किया जा रहा था. यह सुरंग तारबंदी के नीचे से भारतीय क्षेत्र के अंदर तक आई गई थी.

Advertisement
Advertisement