पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है. अब पाकिस्तान ने कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर में सीजफायर तोड़ा है. इसमें दो जवान शहीद हो गए हैं. इसके अलावा एक नागरिक की भी मौत हो गई है. पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में सेना के 3 जवान समेत 8 लोग घायल हुए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक लाइन ऑफ कंट्रोल पर इस वक्त माहौल गर्म है. बौखलाई पाकिस्तान की सेना तंगधार, नौगाम और कुपवाड़ा में लगातार फायरिंग कर रही है.
भारत ने पाकिस्तान की हिमाकत को जोरदार जवाब दिया है. दोनों देश की सेनाओं द्वारा मोर्टार शेल का इस्तेमाल किया जाता है. रिपोर्ट के मुताबिक भारत की कार्रवाई में पाक अधिकृत कश्मीर में भारी नुकसान हुआ है.
2 जवान शहीद, 5 नागरिक घायल
पुलिस के अनुसार पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग की चपेट में रविवार को दो भारतीय सैनिक आ गए. फायरिंग में 3 जवान घायल हो गए हैं. इसके अलावा गोलीबारी में 5 नागरिकों के घायल होने की भी खबर है.
J&K: Houses of Manyari village in Hiranagar sector of Kathua district damaged, following shelling by Pakistan. Locals say, "We're lucky children weren't sleeping inside. We request the PM to give befitting reply to Pakistan.We've already suffered losses due to firing by Pakistan" pic.twitter.com/rpltN6a5IB
— ANI (@ANI) October 20, 2019
स्थानीय लोगों के अनुसार सबसे ज्यादा नुकसान चित्रकूट गांव में हुआ है, जहां पाकिस्तानी गोलीबारी में 6 घर तबाह हुआ है. गुंडी साल नामक स्थान में भी दो घर पाकिस्तानी गोलाबारी में तबाह हुए हैं. पाकिस्तानी फायरिंग में यहीं पर एक नागरिक की भी जान गई. फिलहाल सुबह 9:00 बजे से दोनों देशों के बीच गोलीबारी रुकी हुई है लेकिन तनाव बना हुआ है.
आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिश
Indian Army sources: Two Indian soldiers killed in ceasefire violation, along the Line of Control in Tangdhar sector (Jammu and Kashmir), when Pakistan Army was pushing infiltrators into Indian territory. Indian Army is retaliating strongly in the entire sector. pic.twitter.com/xIhej3hizo
— ANI (@ANI) October 20, 2019
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पाकिस्तान सर्दियों की बर्फबारी शुरू होने से पहले ज्यादा से ज्यादा आतंकियों को भारत में भेजना चाहता है. इसलिए पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर लगातार फायरिंग कर रहा है, ताकि घुसपैठ के दौरान आतंकियों को कवर फायरिंग मिल सके और वे भारत की सीमा में प्रवेश कर सकें. हालांकि एलओसी पर भारतीय सेना पूरी तरह से सतर्क है और पाकिस्तानी सैनिकों को मुंह तोड़ जवाब दे रही है.
पिछले हफ्ते भी जम्मू-कश्मीर के बारामूला में पाकिस्तान की गोलीबारी की चपेट में एक भारतीय सैनिक आ गया था और शहीद हो गया था.