रमजान के पवित्र महीने में भी पाकिस्तान की तरफ से आतंकियों की लगातार घुसपैठ जारी है. इंटेलीजेंस के मुताबिक पाकिस्तान का एक आतंकी संगठन 15 अगस्त से पहले और ईद के आसपास भारत में बड़े आतंकी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है.
खुफिया सूत्रों के मुताबिक इस योजना को अंजाम देने के लिए पहले से ही इस संगठन के कुछ आतंकी भारत में मौजूद हैं. साथ ही कुछ आतंकी घुसपैठ की फिराक में हैं. इसके मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है.
केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने रमज़ान के मौके पर देश के हर राज्य को एलर्ट रहने के लिए कहा है. केन्द्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने कहा, ‘देश भर में सभी को अलर्ट रहने को कहा है.’ इस सवाल पर कि खुफिया एजेंसियों की ओर से क्या कोई विशेष जानकारी मिली है, उन्होंने कहा कि खुफिया एजेंसियों से जानकारियां आती रहती हैं लेकिन कोई विशेष ‘इनपुट’ नहीं आया है.
गौरतलब है कि कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास आतंकियों के साथ सेना के मुठभेड़ की घटनाएं बढ़ गई है. हाल में सेना के जवानों द्वारा भारत में घुसपैठ की कई कोशिशों को नाकाम भी किया गया है.
घुसपैठ की फिराक में सैकड़ों आतंकी
सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान में 300 से 400 आतंकवादी भारतीय सेना में घुसने की फिराक में हैं. पाकिस्तान जब-जब भारत में घुसपैठ कराता है, तब-तब पाकिस्तानी सेना की ओर से उन्हें कवर फायरिंग दी जाती है. ऐसी घटनाएं अक्सर रात के अंधेरे में होती हैं. माना जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना इसी वजह से बार-बार सीजफायर का उल्लंघन कर रही है.
Exclusive: कश्मीर पर नवाज शरीफ की चालाकी भरी प्लानिंग
नवाज शरीफ के 5 जून को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद कश्मीर में लगातार हिंसा और घुसपैठ में तेजी आयी है. साउथ ब्लॉक के शीर्ष अधिकारियों के कुछ आंतरिक दस्तावेज मेल टुडे के हाथ लगे हैं, जिनमें कहा गया है कि शरीफ ने कश्मीर को लेकर एक नई रणनीति बनायी है. जिहादी संगठनों से कहा गया है कि वे भारत विरोधी अपने प्रचार को जारी रखें, लेकिन सरकार को इससे पूरी तरह अलग रखें ताकि खंडन करने में आसानी हो सके.
उधर, मंगलवार को माचिल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे चार आतंकी मारे गए थे जबकि सोमवार को कुपवाड़ा जिले के केरान सेक्टर में एक आतंकी मारा गया. नौ जुलाई को घुसपैठ की कोशिश में केरान सेक्टर में चार आतंकियों की मौत हो गयी.