पाकिस्तान में आतंकियों ने लाहौर में 3 स्थानों पर और कोहाट में एक स्थान पर हमला कर 41 लोगों की जान ले ली. एक स्थानीय टीवी चैनल के अनुसार तहरीक-ए-तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली है. वहीं देर शाम पेशावर में एक और धमाका होने के बाद कई लोगों के हताहत होने की खबर है.
लाहौर में 19 लोग मारे गए
लाहौर में 3 अलग-अलग जगहों पर हुए हमले में 20 लोग मारे गए है. जिन 3 स्थानों पर हमले किए गए, उनमें बेदियां थाना, फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एफआईए) बिल्डिंग और मनावां ट्रेनिंग सेंटर शामिल है. बेदियां थाने पर हुए आत्मघाती हमले में 8 लोगों की मौत हो गई.
हमलावरों में 3 महिला आतंकवादी
बताया जा रहा है कि हमलावरों में 3 महिला आतंकवादी भी शामिल है. इस हमले में अभी तक 6 पुलिस जवानों की मौत हो चुकी है. दूसरी ओर एफआईए बिल्डिंग के भीतर घुसकर 4 आतंकियों ने जबर्दस्त फायरिंग करते हुए 2 अफसरों को बंधक बना लिया. इस बिल्डिंग से 2 घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
कोहाट में 10 लोगों की मौत
कोहाट में एक थाने पर हुए आत्मघाती हमले में 10 लोग मारे गए और 20 लोग घायल हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमलावरों ने विस्फोटक से भरी गाड़ी को थाने की दीवार से टकरा दिया. पिछले एक सप्ताह में पाकिस्तान में हुए आतंकी हमलों में 100 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.
एक आतंकी हिरासत में
पुलिस के अनुसार, एफआईए बिल्डिंग में ऑपरेशन पूरा हो चुका है, लेकिन तलाशी अभियान जारी है. पुलिस ने 1 हमलावर को हिरासत में लेने का दावा किया है. आतंकियों ने मनावां ट्रेनिंग सेंटर पर भी हमला कर कोहराम मचाया. मनावां में एलीट फोर्स ट्रेनिंग सेंटर है. यह पहले भी आतंकी हमले का शिकार हो चुका है. बहरहाल, लगातार हमलों से लाहौर में स्थिति विकट बनी हुई है.